क्राइम
हल्द्वानी-राजपुरा ‘धर्म परिवर्तन’ मामले में पांच पर मुकदमा, तीन लोग गिरफ्तार
हल्द्वानी। शहर के राजपुरा क्षेत्र में धर्मान्तरण को लेकर हंगामा खड़ा हो गया। गुस्साए लोगों ने चौकी का घेराव कर रोष जाहिर किया। भीड़ ने एक युवक के साथ भी मारपीट कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मंगलवार को राजपुरा गौला किनारे रहने वाले दर्जनों पुलिस चौकी पहुंच गए और वहां पर जमकर हंगामा काटा। आरोप था कि क्षेत्र में एक इसाई परिवार आया था और एक महिला पर धर्म परिवर्तन के दबाव बना रहा था। इससे पहले भी क्षेत्र में कई लोगों का धर्म परिवर्तन कराया जा चुका है। लोगों का कहना था लोगों को धर्म परिवर्तन कराने के लिए जमीन और पैसों का लालच दिया जा रहा है। लोगों ने काफी देर तक चौकी में हंगामा काटा। इस दौरान भीड़ ने एक युवक की पिटाई भी लगा दी। सूचना पर कोतवाल हरेंद्र चौधरी भी मय दल-बल के मौके पर पहुंच गए। महिला ने पांच लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है जिसके बाद पुलिस ने राम प्रकाश राणा, विजय कुमार और मौसम कुमार को गिरफ्तार किया है जबकि शालू और अजीत की गिरफ्तारी नहीं हुई है। चौकी प्रभारी मुनव्वर हुसैन ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

