others
हल्द्वानी : पीलीकोठी सर्वोदय विहार में बदला 11000 वोल्ट का बिजली का पोल
हल्द्वानी। यहां सर्वोदय विहार पीली कोठी में बिजली विभाग ने 11000 वोल्ट के बिजली पोल को त्वरित कार्रवाई करते हुए बदल दिया है। यहां के पार्षद मुकेश बिष्ट ने इस बारे में बिजली विभाग को जानकारी दी थी और विभाग से पोल बदलने की मांग की थी। विभाग के सहायक अभियंता पंकज पंत और उनकी टीम के अरविंद पाल ने जानकारी में आते ही तत्काल 11000 लाइन के पॉल को बदल दिया है। पोल बदले जाने पर क्षेत्रीय पार्षद मुकेश बिष्ट के साथ ही वहां की जनता ने बिजली विभाग का आभार जताया है।

