others
हल्द्वानी: पार्टी ने सिंबल दिया और प्रत्याशी ने कर दिया निर्दलीय के नाम, 3 पार्षद निर्विरोध निर्वाचित
हल्द्वानी। नगर निगम 60 वार्डो के चुनावों में 3 पार्षद निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं। एक पार्षद के समर्थन में भाजपा से सिंबल मिलने के बावजूद प्रत्याशी ने निर्दलीय को अपना समर्थन दिया जिससे उनकी जीत पक्की हो गई।
जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 51 में मुकेश सिंह बिष्ट, वार्ड नंबर 44 कुसुमखेड़ा पश्चिम से सुरेंद्र मोहन सिंह नेगी और वार्ड नंबर 42 हरिनगर से धीरज पांडे के खिलाफ अन्य किसी ने दावेदारी अथवा नामांकन नहीं किया है जिससे इन वार्ड मेंबर को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया जाएगा।
यह भी खबर मिली है कि वार्ड नंबर 51 में मुकेश बिष्ट के खिलाफ भाजपा ने कमल पंत नाम की अपने कार्यकर्ता को पार्टी का चुनाव चिह्न दिया था। लेकिन उन्होंने अपना आवेदन प्रस्तुत नहीं किया अर्थात उन्हें पार्टी की सिंबल को भी मुकेश बिष्ट के लिए समर्पित कर दिया। मुकेश बिष्ट ने इसके लिए कमल पंत का आभार जगाया है तथा उन्हें निर्विरोध निर्वाचित करने में उनकी भूमिका की सराहना की।