others
हल्द्वानी: मेयर प्रत्याशी अपहरण कांड, फोटो में शामिल इस शख्स के चलते नैनीताल पुलिस ने जारी की महत्वपूर्ण सूचना…
हल्द्वानी। ऊपर लगी फोटो को आप जरा गौर से देखें। इस फोटो में हल्द्वानी मेयर के लिए निर्दलीय चुनाव लड़ रहे एक शख्स बैठे हैं। इस फोटो सेशन के समापन के बाद हल्द्वानी में एक खबर गरमा गई की मेयर के एक निर्दलीय प्रत्याशी का अपहरण हो गया है। यह अपहरण ऊपर बैठे काली टोपी लाल बनियान में शख्स का ही हुआ बताया गया जिसकी शिकायत उन्होंने खुद पुलिस में दर्ज करवाई। उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट के समक्ष शिकायत दर्ज की है। इस घटना के बाद नैनीताल पुलिस को एक महत्वपूर्ण सूचना जारी करनी पड़ी। पहले अपहरण करने वाले शख्स की ढूंढ खोज हुई और जब वह सही सलामत मिले तो उसके बाद इस फोटो का राज खुला। ऊपर वाली फोटो गौर से देखें और फिर नीचे महत्वपूर्ण सूचना पढ़िए…