others
हल्द्वानी: लालडांठ रोड का नाम अब जनरल बीसी जोशी रोड, साइन बोर्ड का उद्घाटन किया महापौर गजराज ने
हल्द्वानी। लाल डांठ तिराहे से पनचक्की की ओर जाने वाला मार्ग अब पूर्व आर्मी चीफ जनरल बी जोशी के नाम से जाना जाएगा। इस तरह लाल डांठ चौराहा भी अब जनरल बीसी जोशी चौराहे के नाम से जाना जाएगा। शहर भर के तमाम मार्गों के नामकरण के क्रम में आज लाल डांठ रोड को भी नया नाम मिल गया।



पूर्व चीफ ऑफ़ आर्मी स्टाफ जनरल विपिन चन्द्र जोशी जी की स्मृति में आज लालडांठ से पनचक्की चौराह तक रोड को जनरल बी.सी. जोशी मार्ग के नाम से मेयर गजराज सिंह बिष्ट ने उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जनरल बी जोशी का भारतीय सेवा के प्रति योगदान कभी भी भुलाया नहीं जा सकता और इस मार्ग को उनसे नाम का नामकरण कर हम सभी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की सामाजिक संस्कृति और वहां के बड़ी हस्तियां और समाज सेवा में नाम कमाने वाले लोगों के नाम से ही तमाम मार्गों का नामकरण किया जा रहा है। बता दें कि नामकरण के क्रम में अभी कुछ दिन पूर्व ही नवाबी रोड का नाम अटल मार्ग रखा गया है।

