others
हल्द्वानी: पार्षद ने साथियों संग पाइप लाइन बिछाने वाले मजदूरों को धुना, 9 मजदूर घायल, मुकदमा दर्ज
हल्द्वानी। शहर के मल्ली बमोरी वार्ड 48 में शुक्रवार रात स्थानीय पार्षद पर एक कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर ने मजदूरों के साथ मारपीट का आरोप लगाया है। पुलिस को दी तहरीर में उन्होंने कहा है कि पार्षद ने अपने भाई और साथियों के साथ मिलकर पाइप लाइन बिछाने का कार्य करा रही कंपनी के मजदूरों पर हमला कर दिया। घटना में 9 मजदूर घायल और तीन गंभीर बताई जा रहे हैं। आरोप यह भी है कि इन लोगों ने कई वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।
मुखानी पुलिस ने पार्षद मुकुल बलुटिया, उनके दो भाई व एक अन्य नाम जड़ और 8 से 10 अज्ञात लोगों पर प्राथमिक की दर्ज की है। घटना के बाद वार्ड 48 समेत आसपास के इलाकों में चल रहा कंपनी का कार्य ठप हो गया है।
प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी परियोजना के तहत शहर में तिरुपति सीमेंट प्रोडक्ट कंपनी पेयजल और सीवर लाइन का काम कर रही है। माली बमोरी में बलुटिया फार्म रोड पर कंपनी का गोदाम है। थाना प्रभारी विजय सिंह मेहता ने बताया कि कंपनी के गम सचिन यादव ने पुलिस को सौंप तहरीर में कहा कि वार्ड 48 के पार्षद मुकुल बल्यूटिया अपने भाई रमन, विनीत, त्रिलोक नगर के रहने वाले गुरुरानी के साथ 8 से 10 युवकों को लेकर कंपनी के गोदाम में पहुंचे। आप है कि उन्होंने वहां मजदूरों से मारपीट की और वहां खड़ी जेसीबी मशीन कार व अन्य वाहनों के शीशे तोड़ दिए।
इस दौरान मजदूर करण शर्मा, रोशनदीप, विस्तृत हुसैन प्रशांत पासवान मुकेश शाह अजय पाल गुड्डू संदीप राजीव को पीटा गया। थाना प्रभारी विजय सिंह मेहता ने बताया कि पार्षद मुकुल रमन विनीत गुरु रानी के अलावा 8-10 अज्ञात के खिलाफ गंभीर धाराओं में प्राथमिक की दर्ज की है। प्रोजेक्ट मैनेजर नीरज उपाध्याय ने कहा कि घटना का कारण तक पता नहीं चला कई मजदूरों को चोट आई है इस कारण काम भी ठप हो गया है।
इस संबंध में पार्षद मुकुल बल्यूटिया ने कहा कि क्षेत्र में मजदूर आए दिन पीकर हंगामा करते हैं, स्थानीय लोगों की आवास वहां पर है और उन्हीं लोगों ने मजदूरों के गलत कृतयों का विरोध किया था। शुक्रवार रात स्थानीय लोगों ने उन्हें बुलाया था। उन्होंने मजदूरों से कोई मारपीट नहीं कि, वह केवल समझाने के लिए गए थे। मामले में कंपनी ने मुकदमा वापस नहीं लिया तो आंदोलन किया जाएगा।
वह कौन है जो आए दिन पीकर हंगामा करते हैं
हल्द्वानी। स्थानी लोगों के मुताबिक वहां आए दिन हंगामा होते रहता है। खासकर रात के वक्त अराजक तत्वों का यहां हंगामा होना आए दिन की बात हो इस बारे में कई बार विरोध भी जताया जा चुका है। पूर्व में यहां मारपीट की घटनाएं भी हो चुकी है।

