Connect with us

others

हल्द्वानी: इतने दावेदारों के बीच बहुत मुश्किल था टिकट फाइनल करना… विधायक सुमित ने ललित का टिकट फाइनल होने के बाद क्या दिया सियासी संदेश

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। मेयर पद पर हल्द्वानी सीट के लिए राज्य आंदोलनकारी ललित जोशी का नाम कांग्रेस हाईकमान ने फाइनल कर दिया है, लिहाजा अब कांग्रेस में चुनाव की रणनीति बनने लगी है। इस सबके बीच विधायक सुमित हृदयेश ने सियासी गणित में नया संदेश देते हुए कहा है कि टिकट तय होने के बाद अब किसी व्यक्ति विशेष नहीं बल्कि कांग्रेस की बात होगी और सभी कोंग्रेसी ललित जोशी को विजयी बनाने के लिए एकजुट होकर काम करेंगे। कहा कि हल्द्वानी अब बदलाव चाहता है और इस बार ऐसा होगा जिसके लिए कांग्रेसी जी जान से जुटेंगे।

अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत में विधायक सुमित का कहना था कि हल्द्वानी नगर निगम में सीट की घोषणा करना एक कठिन निर्णय था। उन्होंने यहां सीट की दावेदारी करने वाले तमाम दावेदारों का नाम लेते हुए कहा कि दावेदारी के बाद अब चुनाव के उम्मीदवार को नहीं बल्कि कांग्रेस पार्टी की ओर से श्री ललित जोशी को लड़ाना है। लिहाजा चुनाव अब व्यक्ति विशेष का नहीं बल्कि कांग्रेस पार्टी का हो गया है। कहा कि सारे कांग्रेसी एकजुट होकर इस बार हल्द्वानी में बदलाव की बयार बहाएंगे।

इधर राज्य आंदोलनकारी ललित जोशी को कांग्रेस की तरफ से प्रत्याशी घोषित करने के बाद कांग्रेसियों में जिस तरह से सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया आ रही है उससे साफ है कि कार्यकर्ता हाई कमान के निर्णय की सराहना कर रहे हैं। एक वरिष्ठ कार्यकर्ता ने अपनी फेसबुक वॉल पर लिखा है कि अब हाई कमान ने सही रास्ते पर चलकर कार्यकर्ताओं में भी जोश भरने का काम किया है और यह सही निर्णय है।

“जन-जन मांगे परिवर्तन…अबके होगा परिवर्तन”मेरी सक्रियता और पार्टी के प्रति समर्पण भाव को देखते हुए कांग्रेस पार्टी द्वारा मेरी ‘मेयर’ पद की उम्मीदवारी परविचार किया गया, जिसके लिए मैं, माo विधायक हल्द्वानी, श्री सुमित हृदयेश जी के साथ ही निकाय चुनाव प्रभारी, आदरणीय श्री गोविंद सिंह कुंजवाल जी एवं शीर्ष नेतृत्व का हृदय से आभार एवं धन्यवाद व्यक्त करता हूँ 🙏साथ ही, राज्य आंदोलनकारी तथा मेरी ही तरह क्रांतिकारी विचारों से लबरेज प्रिय बड़े भाई श्री ललित जोशी जी को कांग्रेस पार्टी द्वारा निकाय चुनाव में ‘मेयर प्रत्याशी’ घोषित किए जाने पर मैं, हृदय से अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित करता हूँ 💐निश्चित ही इस बार का नगर निगम चुनाव हम, भारी बहुमत के साथ जीतने जा रहे हैं ✌️✌️#नगरनिगमचुनाव #मेयर #हल्द्वानी… सौरभ भट्ट की फेसबुक वाल से।

Continue Reading

संपादक - कस्तूरी न्यूज़

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in others

Advertisiment

Recent Posts

Facebook

Trending Posts

You cannot copy content of this page