हल्द्वानी
हल्द्वानी ब्रेकिंग- गौला नदी में बहे दूसरे युवक की यहां से बरामद हुई लाश
रविवार को हल्द्वानी में गौला नदी में नहाते वक्त दो युवक पानी के तेज़ बहाव में गए थे। उनमें से एक की लाश तो कल ही बरामद कर ली गयी थी जबकि एक लापता युवक सुधीर गौड़ पुत्र राजू गौड़ निवास वेलेजली लॉज की तलाश में पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने रविवार देर रात तक सर्च अभियान चलाया था लेकिन कोई कामयाबी नहीं मिली थी। आज सुबह करीब 11 बजे की बात है। जब काठगोदाम गौला बैराज के गेट रोज़ाना की तरह खोले गए तो सिंचाई विभाग के कर्मचारियों ने देखा कि गेट के पास किसी लाश फंसी हुई है। यहां पर मौजूद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। काठगोदाम थाने के एसओ प्रमोद पाठक, मल्ला चौकी प्रभारी फिरोज आलम, एसआई मनोज कुमार तुरंत मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से सुधीर गौड़ के शव को बाहर निकाला।

