धर्म-संस्कृति
हल्द्वानी: ब्लॉक रामलीला मंचन के लिए तालीम की शुरुआत होगी कल से
हल्द्वानी। श्री रामलीला कमेटी ब्लॉक द्वारा एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें आगामी रामलीला के विषय में निर्णय लिया गया, कि पूर्व की भाँति इस वर्ष भी धूमधाम से कमेटी द्वारा श्री रामलीला का मंचन किया जायेगा।
संस्थापक अध्यक्ष मुकेश कुमार जोशी ने बताया कि शनिवार 3 अगस्त से शाम 7 बजे श्री हनुमान चालीसा पाठ के साथ तालीम का शुभारंभ किया जायेगा। बताया कि मंचन के लिए तमाम पत्र बढ़ चढ़कर आगे आ रहे हैं। मुकेश जोशी ने कहा कि क्योंकि 2 साल बाद रामलीला का आयोजन हो रहा है इसलिए रामलीला मंचन को भव्य बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। इसके लिए उन्होंने क्षेत्रीय लोगों से बढ़-चढ़कर भागीदारी का आह्वान भी किया है।
बैठक में रमेश जोशी, आंनद बल्लभ जोशी, गोकुलानंद जोशी, छविकिशोर जोशी, भास्कर साह, त्रिलोक पतलिया, मोहन जोशी, अजय डंगवाल, गोपाल सिंह जीना, सुभाष जोशी, राकेश थापा, राकेश पंत, दीपक नेगी, पंडित कमल पांडेय, तेजपाल भंडारी, शेखर जोशी, पंकज पांडेय, मुकेश बिष्ट, संजय जोशी, योगेश भोज, पंकज रिखाड़ी, नीलेश, हर्षवर्धन, आशु, जय, देवेंद्र मौर्य अमित कुमार तथा सूबेदार राम सिंह तोमर आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।