Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी: अधिवक्ता उमेश नैनवाल का हत्यारोपी चचेरा भाई गिरफ्तार, रामलीला देखने के दौरान मार दी थी गोली

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के नेतृत्व में नैनीताल पुलिस ने चर्चित अधिवक्ता उमेश नैनवाल हत्याकांड का खुलासा कर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जमीनी विवाद के चलते मुखानी थाना क्षेत्र में चचेरे भाई की हत्या कर आरोपी फरार हो गया था। एसओजी और मुखानी थाना पुलिस ने कुछ ही घंटे में अभियुक्त को हत्या में प्रयुक्त तमंचे संग गिरफ्तार किया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने इस मामले का खुलासा किया। बताया कि 08.10.24 को आशु जोशी पुत्र स्व० उमेश चन्द्र जोशी निवासी घूनी न0 1 कठघरिया थाना मुखानी जिला नैनीताल व अंशू जोशी पुत्र स्व० किशोर चन्द्र जोशी निवासी थाना मुखानी जिला नैनीताल ने थाना मुखानी में एक तहरीर वादिनी कल्पना नैनवाल पत्नी उमेश चन्द्र नैनवाल निवासी ग्राम पूरनपुर नैनवाल लामाचौड़ हल्द्वानी द्वारा हस्ताक्षरित बाबत 07.10.2024 की रात्रि लगभग 10.50 बजे कमलुआगांजा रामलीला हल्द्वानी में खुद के पति उमेश नैनवाल की रामलीला देखने के दौरान जमीनी विवाद के चलते दिनेश नैनवाल द्वारा गोली मारकर हत्या कर अपने साथी दीपक बुधानी के साथ भाग जाने सम्बन्धी लाकर दाखिल किया। तहरीर के आधार पर थाना मुखानी में मुकदमा 103 (1) BNS बनाम दिनेश नैनवाल व दीपक बुधानी पंजीकृत किया गया। मामले की संवेदनशीलता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को तत्काल पुलिस टीम गठित कर मामले में आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया।

निर्देश के क्रम में एसपी सिटी हल्द्वानी प्रकाश चन्द्र व क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष विजय मेहता के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम अभियुक्त की तलाश में चौकी लामाचौड क्षेत्र में चैकिंग की जा रही थी। चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति फार्मग्रिल रेस्ट्रोरेन्ट के पास से आता दिखाई दिया जो पुलिस टीम को देखकर भागने लगा पुलिस द्वारा दौड़कर पकड़ने पर ज्ञात हुआ कि वह अभियुक्त दिनेश नैनवाल था। पूछताछ करने पर बताया गया कि उसके चाचा हेम चन्द्र नैनवाल की लगभग 18-19 बीघा जमीन पूरनपुर नैनवाल में थी जिनका कोई वारिस नहीं था जिनकी मृत्यु भी लगभग 03-04 महीने पहले हो गयी थी। जमीन को लेकर मृतक उमेश चन्द्र नैनवाल से विवाद चल रहा था, सभी नैनवाल रिश्तेदारो द्वारा उक्त जमीन को स्कूल या पार्क या किसी सामाजिक संस्था को दान करने पर सहमति जतायी थी। परन्तु मृतक उमेश नैनवाल द्वारा इसमे आपत्ति जतायी जा रही थी जमीन को लेकर विवाद कर रहा था जिस कारण मैने दिनांक 07/10/24 को कमलवागांजा रामलीलाग्राउण्ड मे गुस्से में आकर गोली मार दी।अभियुक्त की तलाशी में अभियुक्त से 01 अवैध तमंचा 312 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ अभियुक्त को उसके जुर्म धारा से अवगत कराते हुये 08/10/24 को देर रात्रि फार्मग्रिल रेस्ट्रोरेन्ट के पास से हिरासत पुलिस लिया गया। अभियुक्त से बरामद अवैध तमंचा व कारतूस के आधार पर अभियोग मे 3/25 आर्मस एक्ट की बढोत्तरी की गयी।गिरफ्तार अभियुक्त दिनेश चन्द्र नैनवाल पुत्र स्व रमेश चन्द्र नैनवाल निवासी पूरनपुर नैनवाल मुखानी जनपद नैनीताल उम्र-51 वर्ष है। पुलिस कप्तान ने ने पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु 2500 रूपये के नगद धनराशि से पुरूस्कृत करने की घोषणा की है।अभियुक्त दिनेश नैनवाल के विरुद्ध पूर्व FIR- 3675/04 धारा- 307/279 IPC, FIR- 9063/05 धारा- 302 IPS, FIR- 9088/05 धारा- 25 आर्म्स अधिनियम के अंतर्गत 03 अभियोग पंजीकृत हैं।

पुलिस टीम में उपनिरीक्षक विजय सिंह मेहता (थानाध्यक्ष/विवेचक), उपनिरीक्षक नीरज भाकुनी (धानाध्यक्ष वनभूलपुरा), उपनिरीक्षक पंकज जोशी (थानाध्यक्ष कालादूँगी), उपनिरीक्षक संजीत राठौर (प्रभारी एस.ओ.जी), उपनिरीक्षक बलवंत कम्बोज (प्रभारी चौकी आर.टी.ओ), हेड कांस्टेबल ललित श्रीवास्तव एसओजी, कांस्टेबल चन्दन नेगी (एसओजी), धीरज सूगडा (मुखानी), गणेश गिरी (मुखानी), सुरेश देवडी (मुखानी), अनूप तिवारी (मुखानी), प्रवीण सिंह (मुखानी) जीवन कुमार (मुखानी), अरविन्द बिष्ट एसओजी, राजेश बिष्ट एसओजी शामिल थे।

Continue Reading

संपादक - कस्तूरी न्यूज़

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखण्ड

Advertisiment

Recent Posts

Facebook

Trending Posts

You cannot copy content of this page