उत्तराखण्ड
हाकिम के पास हाकम: न हाकम थाईलैंड भागा, न ही दे पाया पुलिस को चकमा, यूकेएसएसएससी का एक विलेन ये भी
घोटाले में चर्चित जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह चौहान को आज पुलिस ने गिरफ्तार लिया है। जिला पंचायत सदस्य को उत्तरकाशी की मोरी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया। हाकम सिंह का नाम इस प्रकरण में आ रहा था। बाद में बताया गया कि वह थाईलैंड भाग गया। यहां तक कहा गया कि उसने नौ अगस्त को जोलीग्राट एयरपोर्ट पर, पुलिस को चकमा दे दिया था।

