उत्तराखण्ड
कांग्रेस में गुटबाजी: अब प्रीतम गुट को मिला हरक का साथ, हरिद्वार से चुनाव लड़ने की इच्छा जताकर गुटबाजी को दी हवा
हरिद्वार। हरिद्वार में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को चुनौती देने की तैयारी कांग्रेस के ही कुछ नेताओं ने कर ली है। हरीश रावत के करीबी प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के नेतृत्व को लेकर सवाल उठाने वाले नेताओं ने मंगलवार को हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए हरक सिंह को मैदान में उतार दिया। अभी तक हरीश रावत और उनकी बेटी का नाम इस सीट से चर्चाओं में है।
मंगलवार को देहरादून से हरिद्वार जयराम आश्रम में बैठक करने पहुंचे कांग्रेस नेताओं ने सियासी गर्माहट बढ़ा दी। विधायक प्रतीम सिंह, उप नेता सदन भुवन कापड़ी, पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत, पूर्व विधायक विजयपाल सिंह सजवाण, राजकुमार, महानगर अध्यक्ष देहरादून लालचंद शर्मा, गौरव चौधरी ‘गिन्नी’ अचानक हरिद्वार पहुंच गए। मीडिया को हरक सिंह रावत ने साफ कहा कि वह तो खेती कर रहे थे। राजनीति से रूचि कम हो गई थी। लेकिन कुछ नेता उनके घर आए। हरक सिंह के बहाने कांग्रेस के कुछ नेता सीधा हरीश रावत को चुनौती देने की तैयारी में है। प्रीतम सिंह ने कहा कि जब आपस में बैठते हैं तो राजनीतिक बात करेंगे ही। उन्होंने कहा कि हरीश रावत राष्ट्रीय नेता हैं। हरीश रावत को बड़ा दिल दिखाना चाहिए। उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव के बाल से ही कांग्रेस का एक गुट पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में हरीश रावत पर हमला करते आया है। इस गुट में कई विधायक भी शामिल हैं। अब कुछ दिनों से पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के प्रीतम सिंह के नजदीक आने और आधा दर्जन नेताओं के हरिद्वार पहुंच कर हरीश रावत को चुनौती देते हुए हरक सिंह रावत के हरिद्वार से लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जताने के बाद एक बार फिर गुटबाजी तेज होती दिख रही है।

