Connect with us

उत्तराखण्ड

गज़ब: 70 बीघा ज़मीन बिकवाने में 3.59 का प्रॉफिट और उतने ही ठग लिए, देखिए ठगी का नायाब तरीका

खबर शेयर करें -

देहरादून। ज्वेलर को 70 बीघा जमीन बिकवाने में मोटी कमाई का लालच देकर 3.59 करोड़ ठग लिए गए। ठगी को अंतरराज्यीय गैंग ने अंजमा दिया। इस गैंग के खिलाफ कई राज्यों में मुकदमे दर्ज हैं। पीड़ित ज्वेलर्स की तहरीर पर गैंग से जुड़े 13 लोगों के खिलाफ वसंत विहार थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

एसओ वसंत विहार महादेव उनियाल ने बताया कि ज्वेलरी शोरूम चलाने वाले सतीश कुमार सैनी निवासी शिवालिक पुरम, जीएमएस रोड ने तहरीर दी। इनमें शुरुआत में कुछ लोगों के एग गैंग ने पीड़ित से दून में जमीन दिलवाने के लिए संपर्क किया। बताया कि उनके एक बाबा यहां अस्पताल और गुरुद्वारा बनाने चाहते हैं। पीड़ित ने अपने परिचित दो लोगों की जमीन बाबा को दिखाई। जिसे उन्होंने मना कर दिया। इसके बाद गैंग के सदस्यों ने एक 70 बीघा जमीन खुद झाझरा में दिखाई। कहा कि उसकी मिट्टी पास हुई है। बाबा उसे खरीद लेंगे। झांसा दिया कि बाबा को जमीन 1.35 करोड़ रुपये बीघा दी जाएगी। जबकि, जमीन मालिक 95 लाख लाख रुपये बीघा में बेच रहा। पीड़िता को झांसा दिया कि जमीन का एग्रीमेंट वह कर आगे बेचे। इस तरह कमाई के झांसे में लेकर पीड़ित से 3.80 करोड़ रुपये ठग लिए गए। वापस मांगने पर महज 21 लाख रुपये दिए गए। मामले में पीड़ित ने एसएसपी से मिलकर तहरीर दी।

70पीड़ित की तहरीर पर अशोक कुमार निवासी एमडीडीए कालोनी चंदर रोड डालनवाला, हाल निवासी बंजारावाला, टी एस्टेट, साहिल गर्ग निवासी अमर विहार, जगाधरी जिला यमुनानगर, शरद गर्ग निवासी अमर विहार, नियर एचईसी कालेज, जगाधरी जिला यमुनानगर, अमजद अली हाल निवासी देहरादून रोड कमेशपुर, छुटमलपुर, सहारनपुर, पूर्व निवासी जोहड़ी गांव, राजपुर रोड, अदनान निवासी अलीपुर, सहारनपुर, संजय गुप्ता निवासी अमर विहार, जगाधरी जिला यमुनानगर, संजीव गर्ग उर्फ सीए निवासी अमर विहार, जगाधरी जिला यमुनानगर, आशीष गुप्ता निवासी छत्टा नाला गरियान, जडोदा यमुनानगर, सोलंकी निवासी अज्ञात, मलकीयत सिंह उर्फ बाबा निवासी नाडा साहिब थाना चंडी मंदिर पंचकुला, चंडीगढ़, राजा उर्फ बाबा उर्फ बलबीर सिंह, चन्नी उर्फ बाबा और राजीव चौहान निवासी अज्ञात को आरोपी बनाया गया है।

Continue Reading

संपादक - कस्तूरी न्यूज़

More in उत्तराखण्ड

Advertisiment

Recent Posts

Facebook

Trending Posts

You cannot copy content of this page