उत्तराखण्ड
मिस्टर और मिस कुमाऊं प्रतियोगिता का शानदार आयोजन: रश्मि सुनोरी, प्रांजल रस्तोगी विजेता
हल्द्वानी। दानपुर प्रोडक्शन हाउस और शिवान्या इवेंट्स द्वारा मिस्टर एंड मिस कुमाऊं नेक्स्ट सुपर मॉडल सीजन 1 गोल्ड फन पार्क भुजिया घाट में आयोजित किया गया। इस शानदार आयोजन में कुमाऊं भर से तमाम प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया।
इसके विनर नेक्स्ट सुपर मॉडल कुमाऊं रश्मि सुनोरी रही और फर्स्ट रनर अप मिस कुमाऊं नेक्स्ट सुपर मॉडल काजल दानू और सेकंड रनर अप हेमा जोशी रही। मिस्टर कुमाऊं नेक्स्ट सुपर मॉडल 2K 24 विनर प्रांजल रस्तोगी रहे और फर्स्ट सुपर अप शुभम जोशी और सेकंड रनर अप सुधांशु राही रहे। प्रतियोगिता के आयोजन में शिवान्या इवेंट की टीम ने बहुत योगदान दिया।
इससे पूर्व मिस्टर और मिस कुमाऊँ पेजेंट का ऑडिशन 3 नवंबर को 2024 के अगले सुपरमॉडल की खोज के लिए आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम दानपुर प्रोडक्शन हाउस द्वारा शिवन्या इवेंट्स के सहयोग से और रोहित सिंह दानू के प्रस्तुतिकरण में गोल्ड फन पार्क रिसोर्ट, हल्द्वानी में हुआ।इस प्रतियोगिता में 50 प्रतियोगी शामिल थे—14 ऑनलाइन और 36 ऑफलाइन। 40 प्रतियोगियों को फाइनल राउंड के लिए चुना गया। जूरी में रोहित सिंह दानू (MTV स्टार और मॉडल) और नीरू बोरा (फिल्म और एल्बम कलाकार, गुलाबी शरारा फेम) शामिल थे। इस कार्यक्रम का प्रबंधन महक चावला ने किया, साथ में सौम्य अग्रवाल और उदित पाल की टीम।प्रतिभागी विभिन्न शहरों से थे, जिसमें हल्द्वानी, नैनीताल, रामनगर शामिल थे, और यहाँ दुबई से भी प्रतिभा ने अपनी छाप छोड़ी, जिससे यह कार्यक्रम विविधता और प्रतिभा का अद्भुत प्रदर्शन बना। ग्रैंड फिनाले के जज तनु रावत (इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर और MTV रोडीज़/ प्लेग्राउंड फेम) और रोहित सिंह दानू (MTV स्टार और मॉडल) थे।