others
अच्छी खबर, रेलवे ने बरेली सिटी स्टेशन पर इन ट्रेनों को दिया नया स्टॉपेज, यहां देखें पूरा टाइमटेबल
पूर्वोत्तर रेलवे (North Eastern Railway) की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए बान्द्रा टर्मिनस-रामनगर एक्सप्रेस ट्रेन को बरेली सिटी स्टेशन (Bareilly City Station) पर अतिरिक्त ठहराव देने का फैसला किया है. इस ट्रेन को बरेली सिटी स्टेशन पर ठहराव देने की एक लंबे समय से मांग की जा रही थी. यात्रियों की मांग पर अब इस स्टेशन पर बान्द्रा टर्मिनस-रामनगर एक्सप्रेस को दो मिनट का अतिरिक्त ठहराव दिया जाएगा. इससे बड़ी संख्या में यात्रियों को फायदा होगा.
पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता पंकज कुमार सिंह के मुताबिक यात्री जनता की सुविधा हेतु 22975/22976 बान्द्रा टर्मिनस-रामनगर-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस का बरेली सिटी स्टेशन पर 06 मई से 02 मिनट का अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया जाएगा.
फलस्वरूप 22975 बान्द्रा टर्मिनस-रामनगर एक्सप्रेस 06 मई, 2022 से बरेली सिटी स्टेशन पर 04.05 बजे पहुंचकर 04.07 बजे छूटेगी. इसी प्रकार वापसी यात्रा में 22976 रामनगर-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 06 मई, 2022 से बरेली सिटी स्टेशन पर 20.21 बजे पहुंचकर 20.23 बजे छूटेगी.
इसके अलावा पूर्वोत्तर रेलवे ने 15079 पाटलीपुत्र-गोरखपुर एक्सप्रेस के समय में 10 मई, 2022 से संशोधन करने का निर्णय भी लिया है. संशोधित समयानुसार 10 मई, 2022 से 15079 पाटलीपुत्र-गोरखपुर एक्सप्रेस पाटलीपुत्र स्टेशन से 14.55 बजे के स्थान पर 14.50 बजे प्रस्थान करेगी तथा दीघा ब्रिज हाल्ट से 15.00 बजे के स्थान पर 14.57 बजे छूटेगी. इस ट्रेन का पहलेजा घाट जंक्शन रेलवे स्टेशन एवं गोरखपुर जं. स्टेशन पर समय पूर्ववत रहेगा.

