उत्तराखण्ड
उत्तराखंड के पत्रकारों के लिए अच्छी खबर, मुख्यमंत्री धामी ने पत्रकार पेंशन राशि में तीन हजार रुपये का किया इजाफा
देहरादून : Uttarakhand Journalist Pension : उत्तराखंड के पत्रकारों के लिए अच्छी खबर है। मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली पत्रकार पेंशन राशि को बढ़ा दिया है। पेंशन राशि में तीन हजार रुपये का इजाफा किया गया है।
एएनआई न्यूज एजेंसी के मुताबिक उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली पत्रकार पेंशन राशि को 5000 रुपये से बढ़ाकर 8000 रुपये कर दिया है। वहीं देहरादून आने वाले पत्रकारों को पहले की तरह सूचना विभाग द्वारा आवास दिया जाएगा। इसे लेकर संबंधित अधिकारियों को व्यवस्था करने के आदेश दे दिए गए हैं।

