उत्तराखण्ड
अच्छी खबर : गोवा में आयोजित पेंचक सिलाट मार्शलआर्ट में भाग लेंगे हल्द्वानी के दीपक और कृति
मार्शल आर्ट प्लैनेट एकेडमी हल्द्वानी के दीपक सिंह और कृति गुसाईं 37 राष्ट्रीय खेल गोवा में पेंचक सिलाट मार्शल आर्ट में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे l आज मुख्यमंत्री निवास देहरादून में उत्तराखंड प्रदेश मुखमंत्री श्रीं पुष्कर सिंह धामी, खेल मंत्री रेखा आर्य जी, ओलंपिक संघ के महासचिव डॉ डी.के. सिंह एवं खेल विभाग उत्तराखंड के समस्त सम्मानित पदाधिकारियों के माध्यम से फ्लैग ऑफ़ कार्यक्रम के माध्यम से नेशनल गेम्स गोवा के ऑफिसियल ट्रैक शूट और किट देकर सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया।
नैनीताल जिला पेंचक सिलाट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि दोनो खिलाडियों ने नाशिक में आयोजित हुई 12 से 15 अगस्त राष्ट्रीय पेंचक सिलाट प्रतियोगिता मैं टॉप 8 मैं अपना स्थान सुनिचित करने के बाद खिलाडियों का चयन राष्ट्रीय खेलों के लिए हुआ है l उत्तराखंड पेंचक सलाट टीम मैं 7 खिलाड़ी उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व कर रहे है जिसमें दो खिलाड़ी नैनीताल जिले से हैl दीपक सिंह टैंडिंग इवेंट मैं 80-85 किलो सीनियर वर्ग में प्रतिभाग करेंगे व कृति गुसाईं टांडिंग इवेंट में 80-85 किलो सीनियर वर्ग मैं प्रतिभाग करेंगीl दीपक और कृति दोनो खिलाड़ी दो साल से पेंचक सिलाट की ट्रेनिंग कोच राकेश कुमार की देख रेख में कर रहे हैl
दोनो खिलाडियों को अध्यक्ष राकेश कुमार सचिव आरती गुसाई कोषाध्यक्ष रीता भंडारी और सभी सदस्यों ने प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दीl