उत्तराखण्ड
रामनगर में बाइक को स्कूल वैन ने टक्कर मारी, युवती की मौत
रामनगर। पीरु मदारा क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर स्कूल वैन ने बाइक स्वरों को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार अप की मौत हो गई जबकि युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे काशीपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है वहीं पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।
पीरु मदारा चौकी प्रभारी सुनील धानक ने बताया कि शुक्रवार रात को हल दुआ के पास एक ढाबे में नौकरी करने वाली वंदना रावत 24 वर्ष पुत्री महिपाल सिंह रावत निवासी पापड़ी और अमित सिंह पुत्र परमजीत सिंह निवासी थारी छुट्टी होने के बाद बाइक से घर जा रहे थे। अभी दोनों कुछ दूरी पर ही पहुंचे थे कि सामने से आई एक स्कूल बहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवती दूर गिर गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को काशीपुर के एक अस्पताल पहुंचाया जहां युवती को मृत घोषित कर दिया गया। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि फिलहाल स्कूल वैन चालक के खिलाफ तहरीर नहीं मिली है तहरीर पर कार्रवाई की जाएगी।