धर्म-संस्कृति
गज़ब : 400 किलो का ताला अलीगढ़ से पहुंच गया अयोध्या, बनने में लगे 6 महीने
अयोध्या में बना रहे भव्य श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारी अब अंतिम चरण में है। देश भर में प्राण प्रतिष्ठा और मंदिर की भव्य तैयारी के साथ-साथ तमाम अन्य कार्यक्रम देश भर के तमाम स्थानों पर भी आयोजित किया जा रहे हैं। एक तरफ तैयारियां जोरों पर है तो दूसरी ओर देश भर की तमाम स्थानों से अयोध्या के लिए विभिन्न प्रकार के उपहार एवं तमाम अन्य चीज भी पहुंचना शुरू हो गई हैं। इस बीच शनिवार को अयोध्या में एक खास चीज पहुंची जो लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी रहेगी। यहां अलीगढ़ में बना 400 किलो का ताला पहुंचा है।
छह महीने में बना करीब 400 किलो वजनी ताला और चाबी 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले अलीगढ़ से अयोध्या पहुंच गया है। उधर अयोध्या में आज से बाहरी लोगों के प्रवेश पर पूरी तरीके से प्रतिबंध लगा दिया गया है। जिसके पास पास होगा केवल वही व्यक्ति अयोध्या में प्रवेश कर सकता है।
अलीगढ़ से ले गए 400 किलो के ताले को बाकायदा एक बड़े वाहन में यहां पहुंचाया गया है। इस ताले को बनाने में अलीगढ़ के कार्यक्रमों ने अपना कमाल दिखाया है।