others
गजराज की दो टूक: पद हमारा जाए कोई दिक्कत नहीं, लेकिन समाज के लिए तो करना पड़ेगा… बदलती डेमोग्राफी के बीच चौसला गांव में 300, 700 फीट के बिक रहे प्लाटों को लेकर ऐसा क्या कहा हल्द्वानी के महापौर ने सुनिए….
हल्द्वानी। बात वाकई में हैरत करने वाली है जब यह पता चलता है कि हल्द्वानी से लगे फतेहपुर से आगे चौसला गांव में बाहरी व्यक्तियों द्वारा 300 फुट से लेकर 700 फुट और 900 फुट के प्लाट खरीदे जा रहे हैं जिनकी रजिस्ट्री भी बड़ी संख्या में हो चुकी है। बाहर से यहां आकर 300 और 700 फुट के प्लाट में आखिर अपना कोई जीवन यापन कैसे कर सकता है। इतनी छोटी-छोटी जगह खरीदने के पीछे क्या मंशा है और इसके क्या मायने हैं और आखिर अधिकारियों ने अगर इस जमीन की रजिस्ट्री करवा दी है, तो उन्होंने इस बात का पता क्यों नहीं किया। हल्द्वानी में आज यह एक बड़ा सवाल खड़ा हो गया और खुद महापौर गजराज सिंह बिष्ट ने इस बात को आगे रखकर जब यह कहा कि अधिकारियों को अब यह बताना ही होगा कि आखिर यह रजिस्ट्री क्यों और किन कारणों से हुई हैं। इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को बाकायदा आज शाम तक का ही वक्त दिया है इस बात को सामने लाने के लिए कि आखिर इन छोटी-छोटी जगह को खरीदे जाने के पीछे का क्या उद्देश्य है। एक कार्यक्रम में महापौर गजराज सिंह बिष्ट ने कहा कि उन्हें इस बात को लेकर बहुत गंभीर आपत्ति है कि आखिर अधिकारियों ने इस बात को सोचा क्यों नहीं। उन्होंने यहां तक कह दिया की पड़ रहे या ना रहे यह जरूरी नहीं है लेकिन समाज के लिए यह करना जरूरी है और बदलती डेमोग्राफी के बीच अधिकारियों को यह बताना पड़ेगा कि इन छोटी-छोटी जमीनों की रजिस्ट्री होने के पीछे की मंशा क्या है। सुनिए महापौर गजराज सिंह का वक्तव्य….

