others
जनता ने जितना स्नेह दिया उसका दोगुना वापस करूंगा: गजराज, नवनियुक्त महापौर ने की प्रेस वार्ता

हल्द्वानी। नगर निगम हल्द्वानी के नवनियुक्त महापौर गजराज सिंह बिष्ट ने कहा है कि नगर निगम चुनाव में जनता का जो प्यार और भरोसा मिला उससे वह यह प्रण करते हैं की जनता ने जितना उन्हें स्नेह दिया है उससे दोगुना वह विकास के रूप में उन्हें वापस करेंगे। उन्होंने कहा कि हल्द्वानी नगर निगम को प्रदेश का आदर्श नगर निगम बनाकर कुमाऊं की प्रवेश द्वार को सुंदर स्वच्छ बनाकर एक आदर्श स्थापित करेंगे। हल्द्वानी मेयर पद पर विजई होने के लिए उन्होंने हल्द्वानी नगर की जनता का आभार भी जताया।
रामपुर रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में हुई पत्रकार वार्ता में नवनियुक्त महापौर गुजरात सिंह बिष्ट ने कहा कि उनके चुनाव में जिस तरह युवाओं माताओं और तमाम लोगों ने भागीदारी की उससे उनके भीतर विकास को लेकर एक संबल पैदा हुआ है। गजराज ने कहा कि उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि में अब उनके माता-पिता नहीं रहे मगर हल्द्वानी की हर माता ने उनकी माता बनाकर आगे बढ़ उन्हें आशीर्वाद दिया और इसी तरह हल्द्वानी के हर नागरिक ने उनके पिता बनाकर उन्हें आज इस मुकाम पर पहुंचाया है कि वह हल्द्वानी के विकास के लिए मील का पत्थर साबित हो सके। कहा कि जब उनकी चुनाव के लिए मोटरसाइकिल रैली निकाली उस समय हजारों की संख्या में ऐसे युवा भी थे जिन्हें वह व्यक्तिगत तौर पर नहीं जानते थे, इसके बावजूद उन्होंने “गजराज दा” नाम से संबोधित कर उन्हें जो समर्थन दिया वह जीवन में कभी नहीं भूल पाएंगे।
नवनियुक्त महापौर ने कहा कि चाहे पार्टी हो चाहे संगठन हो और केंद्रीय नेतृत्व से लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का जो उन्हें आशीर्वाद प्राप्त हुआ उसी की बदौलत आज वह यहां पर सेवा के लिए उपस्थित हैं। कहा कि हल्द्वानी में जब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनके समर्थन में रोड शो किया उसके बाद उनके पक्ष में बहुत बड़ी उपलब्धि जुड़ गई। मुख्यमंत्री का उन्होंने खास तौर पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के रोड शो के बाद ही भाजपा के पक्ष में बहुत बड़ा माहौल बन गया।
नवनियुक्त महापौर गजराज सिंह बिष्ट ने हल्द्वानी क्षेत्र के सारे मतदाताओं का आभार जताया और कहा कि लोकतंत्र के इस पर्व में सब ने बढ़ चढ़कर भागीदारी ली इसके लिए वह सभी का आभार व्यक्त करते हैं। कहां की अगर उनके विरोध में भी किसी ने मतदान किया उसका भी वह आभार व्यक्त करते हैं क्योंकि लोकतंत्र के पर्व में सब की हिस्सेदारी आवश्यक है चाहे फिर वह किसी का भी समर्थन करें।
प्रेस वार्ता के दौरान भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी चंदन बिष्ट, जिला मंत्री विवेक अग्रवाल, पार्षद भुवन पांडे, चंदन मेहता, जिला महामंत्री नवीन भट्ट, प्रमोद बोरा, विनोद मेहरा आदि उपस्थित थे।
…मेरे माता पिता इस दुनिया में नहीं हैं ना ही मेरा कोई राजनैतिक परिवेश रहा है, लेकिन पूरे चुनाव में शहर भर की माताओं-बहनों एवं युवा साथियों से मिले आत्मीय प्रेम की वजह से मुझे यह खालीपन महसूस ही नहीं हुआ, जिसके लिए मैं माताओं-बहनों एवं युवा साथियों विशेष रूप से कर्जदार हूं।मैं अपने भारतीय जनता पार्टी परिवार के प्रत्येक सदस्य को धन्यवाद देना चाहूंगा जिन्होंने दिलों-जान से मेहनत करके अपने इस भाई एवं भारतीय जनता पार्टी को भारी मतों से विजय दिलाई।मेरा आपसे एक निवेदन है की शपथ होने के बाद आप मुझे थोड़ा सा समय दीजिएगा, ताकि मैं थोड़ी रिसर्च कर सकूं नगर निगम को समझ सकूं, उसके बाद जो-जो वादे मैंने अपने भाषणों में किए हैं जो-जो वादे भारतीय जनता पार्टी के घोषणापत्र में हैं, मैं आपको विश्वास दिलाता हूं माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन एवं माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी के नेतृत्व में हम मिलकर हर एक वादे तो पूरा करेंगे। गजराज सिंह बिष्ट, महापौर हल्द्वानी।


