क्राइम
रुद्रपुर से एक लाख की स्मैक लेकर अल्मोड़ा पहुंचे युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अल्मोड़ा। ऊधमसिंह नगर व अन्य मैदानी जिलों से स्मैक लेकर पहाड़ में बेचने का क्रम जारी है। ऐसा ही एक मामला अल्मोड़ा में सामने आया है। रुद्रपुर से स्मैक लेकर पहुंचा युवक पुलिस के हाथ पड़ गया। अल्मोड़ा पुलिस और एसओजी ने 9.97 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। वह नगर के एनटीडी मोहल्ले का रहने वाला है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार राय के निर्देश पर पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान शुरू किया है। इसी क्रम में 13 जुलाई को एसओजी अल्मोड़ा एवं कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस की संयुक्त टीम ने सूचना पर बल्टोडी बैंड एनटीडी अल्मोड़ा के पास चैकिंग के दौरान एनटीडी की ओर से आ रहा युवक संदिग्ध दिखाई दिया। उससे पूछताछ की। पुलिस ने युवक लोकेश मेहता( 29) पुत्र हरीश सिंह मेहता निवासी एनटीडी के पास से 9.97 ग्राम स्मैक बरामद की। इसकी कीमत लगभग 99,700 रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ कोतवाली अल्मोड़ा में धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया।
एसओजी प्रभारी सुनील धानिक ने बताया कि आरोपी यह स्मैक रुद्रपुर से खरीदकर ला रहा था। जिसकी छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर युवाओं में बेचता है। इसका खास फोकस युवाओं पर ही था।। इसका मकसद नशे का सामान स्मैक बेचकर युवाओं को नशे का आदी बनाना था। एसएसपी प्रदीप कुमार राय ने पुलिस टीम को 2,500 रुपए नगद इनाम से पुरस्कृत किया है।

