Connect with us

क्राइम

02 नशा तस्करों से थाना बनभूलपुरा ने 38 नशे के इंजेक्शन व 115 ग्राम अवैध चरस बरामद कर किया गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

 हल्द्वानी:पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा लक्ष्य नशा मुक्त उत्तराखण्ड संकल्प के तहत जनपद नैनीताल में लगातार अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, बिक्री, सेवन के विरुद्ध प्रचलित अभियान के क्रम में *डॉ0 जगदीश चंद्र, एसपी क्राईम/ट्रैफिक नैनीताल( नोडल अधिकारी एडीडीएफ नैनीताल) के निकट पर्यवेक्षण एवम् श्री हरबन्स सिंह, एस0पी0सिटी हल्द्वानी,श्री भूपेन्द्र सिंह धौनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के निर्देशन में श्री नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष बनभूलपूरा के नेतृत्व में ANTE टीम* द्वारा 02 नशे तस्करों से 38 नशे के इंजेक्शन व 115 ग्राम अवैध चरस बरामद कर किया।
*Team-1 दिनांक- 09.03.2023* को वादी उ0नि० शंकर नयाल कानि0 दिलशाद अहमद,कानि0 अमनदीप सिह के द्वारा क्षेत्र में शांति व्यवस्था कानून व्यवस्था एवं अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम करने हेतु चैकिंग के दौरान अभियुक्त वसीम अहमद पुत्र इकबाल अहमद नि0नियर नूरी मस्जिद उत्तर उजाला थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र—27 वर्ष 15 अदद (Buprenorphine Injection) ip 2 ML व 23 अदद Avil 10 ML (pheniramine- maleate injeation IP) कुल 38 अदद नशे के इंजेक्शन की तस्करी करते हुए ईट गोदाम से दानिश के बगीचा बरेली रोड से गिरफ्तार थाना बनभूलपूरा में मुकदमा एफ.आई.आर नं0-57/2023 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया हैं। अभियुक्त पूर्व में भी स्मैक की तस्करी में थाना बनभूलपुरा से FIR NO.—271/2020, धारा—8/21 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत जेल जा चुका है।
*Team-2* दि0- 09.03.2023 की रात्रि बनभूलपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत शान्ति व्यवस्था व सघन वाहन चैकिग के दौरान बिलाली मस्जिद के पीछे रिहान की दुकान के पास गांधीनगर वनभूलपुरा से एक चरस तस्कर राहुल बाल्मीकि पुत्र काली चरन नि0 गांधीनगर वार्ड न0 27 थाना वनभूलपुरा ( नैनीताल ) उम्र -26 वर्ष के कब्जे से कुल 115 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार थाना बनभूलपुरा पर मु0 FIR NO- 60/2023, धारा -8/20 NDPS ACT के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त राहुल बाल्मीकि के विरुद्ध पूर्व में FIR NO.—17/2018 धारा 8/20 NDPS ACT थाना बनभूलपुरा से चरस तस्करी में जेल जा चुका है।

*पुलिस टीम-1*

1. उ0नि0 शंकर नयाल
2- कानि0 दिलशाद अहमद
3- कानि0 अमनदीप सिंह

*पुलिस टीम-2*

1- उ0 नि0 मनोज यादव
2-कानि0 मौ0अतहर
3-कानि0 हरीश रावत

*मीडिया सेल हल्द्वानी*
*जनपद नैनीताल*

Continue Reading

संपादक - कस्तूरी न्यूज़

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in क्राइम

Advertisiment

Recent Posts

Facebook

Trending Posts

You cannot copy content of this page