उत्तराखण्ड
चार हजार की रिश्वत लेकर दरोगा जी रंगे हाथ गिरफ्तार, विजिलेंस ने की कार्रवाई
केलाखेड़ा। मुकदमा नहीं लिखने के एवज में रिश्वत की मांग कर रहे दरोगा को विजिलेंस से रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी दरोगा को एसएसपी ने निलंबित कर दिया है। आरोपी दरोगा केलाखेड़ा में तैनात है।
दरअसल केलाखेड़ा के गणेशपुर में एक व्यक्ति अपने मकान का निर्माण कर रहा है। उसने मकान के लिए अपने पड़ोसियों से बिजली ली हुई है। वहीं बिजली विभाग की टीम ने उसके खिलाफ बिजी चोरी की तहरीर दी। केलाखेड़ा में तैनात मोहन सिंह बोहरा मुकदमा नहीं लिखने के एवज में उससे चार हजार रूपए रिश्वत की डिमांड कर रहा था। उसने इसकी शिकायत विजिलेंस के टोल फ्री नंबर में शिकायत की थी। शिकायत मिलने के बाद विजिलेंस एलर्ट हो गई। विजिलेंस ने आरोपी दरोगा को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी ने आरोपी दरोगा को निलंबित कर दिया है।

