Connect with us

others

38वें राष्ट्रीय खेलों का समापन: शानदार मेजबानी की जीत के लिए सारे विभाग मिलकर बनाएं एक मजबूत टीम…हेड कोच डीएम वंदना की मौजूदगी में कुमाऊं हेड कमिश्नर दीपक रावत ने “खिलाड़ियों” को दिया जीत का मंत्र

खबर शेयर करें -

38 वे राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी के लिए उत्तराखंड में अब तक सभी व्यवस्थाएं इतनी दुरुस्त हैं के पूरे देश में शानदार आयोजन को लेकर के उत्तराखंड की चर्चा है। कुमाऊं में भी 38 वे राष्ट्रीय खेल के बड़े स्तर पर आयोजन को लेकर बहुत गंभीर रूप से कार्य हुआ जिसका परिणाम यह हुआ कि यहां तमाम खेलों का आयोजन बेहतर तरीके से किया जा रहा है। जहां-जहां भी खेलों का आयोजन हो रहा है वहां के जिला प्रशासन से लेकर तमाम अधिकारी और कर्मचारियों ने जिस तरह खेलों की आयोजन को लेकर अपनी जिम्मेदारियां दिखाई हैं उसे साफ है कि खेलों का समापन हल्द्वानी में होने वाला अब भव्य तरीके से आयोजित होगा। 14 फरवरी को हल्द्वानी में खेलों का समापन होना है जिसमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अगुवाई में उत्तराखंड में होने जा रहे हैं इन खेलों के समापन को लेकर नैनीताल जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। इसी संबंध में आज कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत और जिलाधिकारी वंदना सिंह की अगुवाई में सर्किट हाउस काठगोदाम में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन हुआ। इस बैठक में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने कहा कि सारे विभाग मिलकर एक ऐसी टीम बनाई जिससे कि आने वाले आयोजन के शानदार समापन को लेकर के कोई कमी ना रह जाए। पढ़िए विस्तृत खबर….

हल्द्वानी। 38वेें राष्ट्रीय खेलों के भव्य एवं ऐतिहासिक समापन की व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में आयुक्त/सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत की अध्यक्षता में सर्किट हाउस काठगोदाम में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सुरक्षा व्यवस्था, सफाई, जलपान, पार्किग, स्टेज व्यवस्था, हैलीपैड व्यवस्था, एलईडी, बैरिकेटिंग, शौचालय, वीआईपी, मीडिया पास व्यवस्था,पार्किंग आदि की व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी ली।

आयुक्त ने कहा कहा 38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन प्रबन्ध में कोई कमी है तो उसे समय रहते पूर्ण कर लिया जाए। उन्होंने कहा समापन समारोह भव्य हो। आयुक्त ने कहा कि सभी अधिकारी टीमवर्क की तरह कार्य करें। उन्होंने कहा कि शौचालय की साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, इसके लिए शौचालय में सफाई कर्मचारी ड्रेसकोड में मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा विभिन्न स्थानों पर जहां पार्किंग बनाई गई है वहा पेयजल, शौचालय एवं विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा प्रदेश के अन्य जनपदों से जो गणमान्य एवं वीआईपी लोग आ रहे हैं उनके रात्रि की ठहरने की उचित व्यवस्था कर ली जाए। आयुक्त ने कहा कि जहां अवैध रूप से होर्डिग्स लगे है उन्हें भी हटवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा जिन स्थानों पर बैरिकेटिंग लगनी है वह स्थान समय से सुनिश्चित कर लिये जांए।

बैठक मे जिलाधिकारी वंदना ने बताया कि 38वें राष्ट्रीय खेलों का समापन भव्य एवं ऐतिहासिक हो इसके लिए सभी अधिकारियों को दायित्व सौंपे गये हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि स्टेडियम के बाहर विभिन्न स्थानों पर 8 पार्किंग स्थल बनाये गये है जिसमें लगभग 2500 वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया लोगों को स्टेडियम तक लाने के लिए 350 शटल बस सेवा के द्वारा लोगों को विभिन्न स्थानो से लाया जायेगा। उन्हांेने कहा वीआईपी, गणमान्य एवं मीडिया पास के द्वारा ही प्रवेश कर सकते हैं साथ ही उन्होंने कहा पास बनवाने की सभी व्यवस्थायें कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि स्टेडियम में लगभग 12000 लोगों की बैठने की व्यवस्था की गई है।

बैठक में डीआईजी डा. योगेन्द्र सिंह रावत, मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पाण्डे, मुख्य विकास अधिकारी उधमसिह नगर मनीष कुमार,डीएफओ हिमांशु,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पीएन मीणा, कमाडैंट स्टेशन हैडक्वाटर ले.कर्नल अरूण शेखर,आरटीओ संदीप सैनी, गुरदेव सिंह के साथ ही सभी नोडल अधिकारी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Continue Reading

संपादक - कस्तूरी न्यूज़

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in others

Advertisiment

Recent Posts

Facebook

Trending Posts

You cannot copy content of this page