हल्द्वानी
पेंशनर्स के लिए ज़रूरी सूचना- अपना आधार नम्बर कोषागार में अपडेट कराएं
हल्द्वानी। पेंशनर्स आधार नम्बर को कोषागार में अपडेट कराए। इस आशय की जानकारी देते हुए मुख्य कोषाधिकारी दिनेश राणा ने जनपद नैनीताल के समस्त पेंशनर्स से अनुरोध किया है कि आतिथि तक जिनके पेंशन डाटा में आधार नम्बर अद्यतन नहीं हुआ है, वे शीघ्र ही अपना आधार नम्बर सम्बन्धित कोषागार व उपकोषागार को उपलब्ध करा दे जिससे पेंशन डाटा अपडेट (अद्यतन) किया जा सके।कोषागार में आधार नम्बर अद्यतन होने से पेंशनर्स अपने जीवित प्रमाण पत्र को कॉमन सर्विस सेंटर व पोस्ट ऑफिस से भी जमा करा सकते है।

