उत्तराखण्ड
नतीजे आने में चंद घंटे शेष, तेज हुईं उम्मीदवारों की धड़कनें
देहरादून। Uttarakhand Election Result 2022: उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों के लिए हुए चुनावों के बाद अब परिणाम की घड़ी नजदीक आ गई है। 10 मार्च यानी गुरुवार को सुबह आठ बजे से नतीजों के रुझान आने शुरू हो जाएंगे। वहीं राजनीतिक रणनीतिकारों की मानें तो दोपहर तक काफी हद तक यह स्पष्ट हो जाएगा कि उत्तराखंड में आने वाली सरकार किसकी होगी।
वहीं अब उम्मीदवारों की धड़कनें भी तेज हो गईं हैं। भाजपा व कांग्रेस दोनों को ही सत्ता का दावेदार बताए जाने के बाद उम्मीदवार सतर्क हो गए हैं। पार्टी के केंद्रीय नेताओं की मतगणना पर पल-पल की नजर रहेगी। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय पहले ही देहरादून में हैं और मंगलवार को केंद्रीय मंत्री एवं प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रल्हाद जोशी भी यहां पहुंच जाएंगे। भाजपा यह दावा कर रही है कि उत्तराखंड में फिर से पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी।
सोमवार शाम को विभिन्न एजेंसियों के एक्जिट पोल आने के बाद भाजपा मंथन में जुटी हुई है। मतगणना के लिए के योजना तैयार की जा चुकी है, जिसके मुताबिक पार्टी प्रत्याशी अपने विधानसभा क्षेत्र या जिला मुख्यालय में रहेंगे।
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत रेस में
वहीं कांग्रेस के नेताओं की धड़कनें भी तेज हो गईं हैं। सबकी नजर लालकुआं सीट पर है, क्योंकि यहां से पार्टी के वरिष्ठ नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत रेस में हैं। पार्टी नेताओं में बैठकों का दौर जारी है। वहीं यह भी कहा जा रहा है कि 10 मार्च को मतगणना के तुरंत बाद अपने नवनिर्वाचित विधायकों को राजस्थान रवाना कर सकती है। हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि ऐसा तब हो सकता है जब त्रिशंकु विधानसभा अथवा विधानसभा में बहुमत के आंकड़े के समीप पहुंचने की स्थिति हो।
कांग्रेस सतर्क है और 2016 में प्रदेश की हरीश रावत सरकार में हुई बगावत के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की भूमिका को कांग्रेस भूली नहीं है। वहीं भाजपा के एक विधायक के मतगणना से पहले ही कांग्रेस के प्रत्याशियों के संपर्क में होने का दावा कर चुके हैं। कांग्रेस की नजरें विधानसभा में बहुमत के आंकड़े 36 पर टिकीं हैं।