Connect with us

अजब-गजब

 Flipkart पर आग बबूला हुए यूजर्स, आप भी करते हैं इस्तेमाल तो जरूर जान लें ये मामला

खबर शेयर करें -

Big Billion Days Sale: आज के दौर में अच्छी खासी पॉपुलेशन ऑफलाइन जाकर खरीदी करने के बजाय ऑनलाइन (Online Shopping) ही अपनी मन पसंद चीज घर पर ऑर्डर कर लेती है. ऐसे में आपने भी कभी न कभी तो फ्लिपकार्ट का यूज किया ही होगा. बता दें कंपनी ने बिग बिलियन डेज सेल शुरू की थी. इस सेल में बंपर छूट (Bumper Discount) के साथ प्रोडक्ट को बेचा जा रहा था. 

कंपनी पर लगे कई आरोप

सोशल मीडिया पर कंपनी के ऊपर कई आरोप लगाए जा रहे हैं. बहुत से ग्राहक (Customers) कंपनी से परेशान नजर आए. कई लोगों का कहना है कि उनका ऑर्डर फ्लिपकार्ट द्वारा कैंसिल किया जा रहा है. ग्राहकों की मानें तो कंपनी पहले सस्ते दामों में सामान दिखाती है लेकिन ऑर्डर करने पर उसे कैंसिल (Order Cancel) कर दिया जाता है.

लोगों का फूटा गुस्सा

ट्विटर पर कई सोशल मीडिया यूजर्स ने फ्लिपकार्ट (Flipkart) को खरी-खोटी सुनाई. एक यूजर ने कहा कि उसका ऑर्डर कैंसिल हो गया है. वहीं एक और यूजर ने बताया कि कंपनी ने एक साल से उसे ब्लॉक (Block) किया है. इस यूजर को यकीन है कि जल्द ही फ्लिपकार्ट नापतौल जैसा बन जाएगा. एक यूजर ने दावा किया कि कंपनी फेक ऑफर्स दिखाती है. कस्टमर केयर (Customer Care) पर बात करना चाहो तो रोबोट से बात होती है, कॉल फीचर तक काम नहीं कर रहा है.

https://twitter.com/imsmithvikash/status/1577205716187631617

फ्लिपकार्ट दोगला है!

एक ग्राहक का दावा (Claim) है कि उसके वॉलेट से पैसे कटने के साथ-साथ उसका ऑर्डर भी कैंसिल हो गया. कंपनी ने इसके बदले में कोई मुआवजा भी नहीं दिया. सेल (Sale) के नाम पर उसके साथ कई बार धोखा हुआ है. आपको बता दें कि Flipkart Dogla Hai हैशटैग पर अब तक हजारों ट्वीट्स किए जा चुके हैं. 

Continue Reading

संपादक - कस्तूरी न्यूज़

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in अजब-गजब

Advertisiment

Recent Posts

Facebook

Trending Posts

You cannot copy content of this page