उत्तराखण्ड
पुणे से देहरादून पहुंची फ्लाइट में बम होने की धमकी से हड़कंप, लैंड करते ही सुरक्षा एजेंसियों ने घेरा विमान को
देहरादून एयरपोर्ट पर आने वाली फ्लाइट को एक बार फिर से बम होने की धमकी मिली है। जिससे फ्लाइट को रनवे पर उतरते ही सुरक्षा एजेंजियों ने घेर लिया। तलाशी आदि के बाद फ्लाइट में कोई बम नही मिला। जिस कारण फ्लाइट को कुछ देर बाद वापस रवाना कर दिया गया। देहरादून एयरपोर्ट पर इंडिगो को एक्स पर पुणे से देहरादून आ रही उसकी एअरबस 320 (6ई403) में बम होने की सूचना दी गई।यह फ्लाइट शाम सवा पांच बजे 183 हवाई पैसेंजरों को लेकर एयरपोर्ट पहुंची।
फ्लाइट के एयरपोर्ट पहुंचते ही सुरक्षा एजेंजियों ने हवाई यात्रियों को नीचे उतारकर विमान को चारों तरफ से घेर लिया। यात्रियों को उतारने के बाद सुरक्षा कारणों से विमान को टर्मिनल से कुछ दूरी पर ले जाया गया। जिसके बाद सीआईएसएफ, डॉग स्क्वायड, बीडीडीएस और दूसरी एजेंसियों ने इंडिगो की फ्लाइट और पैसेंजरों के सामान आदि की जांच की। अच्छी तरह से जांच करने के बाद विमान में बम की सूचना झूठी पाई गई। नॉन स्पेसिफिक थ्रेट होने के कारण बाद में इस फ्लाइट को शाम साढ़े छह बजे 143 हवाई पैसेंजरों के साथ हैदराबाद रवाना कर दिया गया। इस बार विमान में बम होने की सूचना पर किसी भी फ्लाइट को डायवर्ट या रद्द नहीं किया गया। सभी फ्लाइटें अपने निर्धारित समय पर एयरपोर्ट पहुंची।
एक हफ्ते के अंदर मिली दूसरी धमकी
देहरादून एयरपोर्ट पर बीते 15 अक्तूबर को सीआईएसएफ को एक्स पर अमृतसर से देहरादून आने वाली फ्लाइट में बम होने की सूचना मिली थी। जिस कारण इस फ्लाइट को एयरपोर्ट टर्मिनल से करीब तीन किलोमीटर दूर रनवे के दूसरे छोर पर ले जाकर जांच की गई थी। इस फ्लाइट में बम की सूचना झूठी पाई गई थी, लेकिन बम होने की सूचना के कारण देहरादून आने वाली कई फ्लाइटों को दिल्ली और चंढीगढ़ के लिए डायवर्ट कर दिया गया था।13 फ्लाइटों को दी गई थी धमकीशाम करीब चार बजे इंडिगो को एक्स से उसकी कुल 13 फ्लाइटों में बम होने की सूचना दी गई। जिसमें एक पुणे से देहरादून वाली फ्लाइट भी थी। इंडिगो की 6E17, 6e196, 6e214, 6e297, 6e318, 6E323, 6E381, 6E394, 6E399, 6E403, 6E455, 6e433, 6E419 फ्लाइटों में बम होने की सूचना दी गई थी।
इंडिगो को एक्स से पुणे-देहरादून फ्लाइट में बम होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद फ्लाइट से पैसेंजरों को उतारने के बाद सुरक्षा एजेंजियों ने विमान की अच्छी तरह से जांच की। जांच के बाद फ्लाइट में बम होने की सूचना झूठी पाई गई। नॉन स्पेसिफिक थ्रेट के कारण इस फ्लाइट को जांच के बाद वापस रवाना किया गया। एयरपोर्ट पर कोई भी फ्लाइट इससे प्रभावित नही हुई है।- प्रभाकर मिश्रा, एयरपोर्ट निदेशक