उत्तराखण्ड
उत्तराखंड में आज कोरोना से हुई पांच मरीजों की मौत, 713 नए मामले सामने आए
Uttarakhand Coronavirus Update उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार कम हो गई है। आज बुधवार को कोरोना के 713 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, पांच मरीजों की कोरोना से मौत हो गई। इसके साथ ही 2155 मरीजों ने कोरोना को मात देकर स्वस्थ्य भी हुए। राज्य में अभी 8235 सक्रिय मामले हैं।
देहरादून में आए सबसे ज्यादा 227 नए मामले, जानिए अन्य जिलों का हाल
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, आज अल्मोड़ा में 35, बागेश्वर में 16, चमोली में 81, चंपावत में 13, देहरादून में 227, हरिद्वार में 107, नैनीताल में 48, पौड़ी गढ़वाल में 39, पिथौरागढ़ में 23, रुद्रप्रयाग में 48, टिहरी में 19, उधमसिंह नगर में 43 और उत्तरकाशी में कोरोना 14 नए मामले सामने आए हैं। इधर, विभिन्न जिलों से 23 हजार 448 सैंपल कोरोना जांच को भेजे गए हैं।
जानिए किस जिले में कितने कोरोना के सक्रिय मामले
उत्तराखंड में कोरोना के सक्रिय मामलों में भी कमी आ गई है। अब राज्य में सक्रिय मामले नौ हजार से कम 8235 हैं। अगर जिलों की बात करें तो अल्मोड़ा में 147, बागेश्वर में 44, चमोली में 451, चंपावत में 632, देहरादून में 4245, हरिद्वार में 432, नैनीताल में 110, पौड़ी गढ़वाल में 1373, पिथौरागढ़ में 252, रुद्रप्रयाग में 351, टिहरी में 93, उधमसिंह नगर में 41 और उत्तरकाशी में 64 कोरोना के सक्रिय मामले हैं।
राज्य में नहीं थम रहा है कोरोना से मौत का सिलसिला
उत्तराखंड में कोरोना से मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है। कोई भी दिन ऐसा नहीं जा रहा जब कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है। पिछले नौ दिनों की बात करें तो अब तक 87 मरीजों की मौत हो गई है।
पिछले एक फरवरी से नौ फरवरी के मौत के आंकड़े
- एक फरवरी को 19 मौत
- दो फरवरी को 10 मौत
- तीन फरवरी को 07 मौत
- चार फरवरी को 15 मौत
- पांच फरवरी को 13 मौत
- छह फरवरी को 9 मौत
- सात फरवरी को 2 मौत
- आठ फरवरी को 8 मौत
- नौ फरवरी को 5 मौत
- साभार न्यू मीडिया