others
हल्द्वानी: जजी के पास गोलीबारी, वेलेजली लौज निवासी युवक गंभीर घायल
हल्द्वानी। जजी के पास चली गोलीगंभीर रुप से एक घायल ..घायल का नाम वैलजली लौज निवासी हनी प्रजाति पुत्र रमेश प्रजाति बताया जा रहा ….घायल का चल रहा कृष्णा अस्पताल मे उपचार…हल्द्वानी: नैनीताल रोड स्थित जजी कोर्ट के बाहर रविवार को फायरिंग की सनसनीखेज वारदात सामने आई।

आपसी कहासुनी के बाद हुई लड़ाई में एक युवक को सिर में गोली मार दी गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई, और घायल को तुरंत कृष्णा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।घटना के बाद घायल युवक के परिजन और समर्थक अस्पताल में इकट्ठा हो गए। देखते ही देखते वहां भारी भीड़ जुट गईपुलिस जॉच मे जुटी।

