नैनीताल
हल्द्वानी से भवाली जा रही कार में धधकी आग, पुलिस ने दो लोगों को सुरक्षित निकाला
Published on
हल्द्वानी से भवाली की ओर जा रही कार DL3CBV 0759 (शेवरले क्रूज) में आमडाली भीमताल के पास अचानक आग लग गई, जिसमें 4 व्यक्ति (2 पुरूष 2 महिला) सवार थे। सभी को वाहन से सकुशल बाहर निकाल गया। कार के अगले हिस्से पर लगी आग को थाना भीमताल एवं पुलिस फायर यूनिट द्वारा पानी डाल कर काबू किया गया।




