others
प्रभु श्री राम के बताए मार्ग पर चलना होगा सभी को: शंकर कोरंगा, आकर्षण का केंद्र बनी हल्द्वानी ब्लॉक की शानदार रामलीला
हल्द्वानी। श्री रामलीला कमेटी ब्लॉक द्वारा आयोजित रामलीला यहां आकर्षण का केंद्र बनी हुई है जिसका शुभारंभ तीन अक्टूबर को हुआ। रामलीला के द्वितीय दिवस ही यहां जुटी भारी भीड़ ने जता दिया कि इस रामलीला मंचन का उद्देश्य सफल रहा है। द्वितीय दिवस की रामलीला का शुभारंभ मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता शंकर कोरंगा द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। उससे पूर्व कमेटी के कार्यकर्ताओं ने मुख्य अतिथि का श्रीराम पट्टिका पहनाकर स्वागत किया गया।
शंकर कोरंगा ने कहा कि राम कार्य में सभी को तन मन धन से सहयोग करना चाहिए। प्रभु राम के बताए मार्ग पर चलकर ही जीवन सफल होगा। दूंसरे दिन की लीला में सीता का किरदार कु० खुशी जोशी, राम का नीलेश जोशी, लक्ष्मण का हर्षित जोशी, दशरथ का संस्थापक अध्यक्ष मुकेश जोशी, कौशल्या का श्रीमती सुनीता जोशी, सुमित्रा का श्रीमती कविता जोशी, कैकेयी का श्रीमती भावना जोशी, अंजना का किरदार श्रीमती हीना जोशी, केसरी का मोहन जोशी, पवनदेव का राकेश पंत, बाल हनुमान का हर्षवर्धन जोशी, गौरी का कु० यशस्विनी जोशी, सखियों का कु० उपासना जोशी, कु०आराध्या जोशी, कु० कृतिका मेहरा तथा कु० रितिका मेहरा, विश्वामित्र का आनंद बल्लभ जोशी, ताड़िका का पवन फुलारा सुबाहु का पंकज रिखाड़ी, मारीच का मनन सनवाल के द्वारा निभाया गया।
इस अवसर पर कमेटी के संरक्षक किरीट पांडेय, गोकुलानंद जोशी, अशोक भट्ट, दिग्विजय पांडेय, पूर्व सैनिक त्रिलोक पतलिया, भाष्कर साह, छविकिशोर जोशी, कपिल पांडेय, पूर्व सैनिक रवींद्र सिंह चुफाल, पूर्व सैनिक पूरन सिंह नेगी, शेखर जोशी, पंकज रिखाड़ी, पवन फुलारा, योगेश भोज, कृष्ण दुर्गपाल, जय दुर्गपाल आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।