अजब-गजब
दुनिया के हर बॉस को देखना चाहिए यह फनी वीडियो, इसलिए कहते हैं अपना काम खुद करो
जितना दुखी इंसान बॉस से दुखी होता है कि कई बार उतना उसे कोई दुखी नहीं कर पाता। पर एक बात है कि बॉस की कोई बात टाल भी नहीं सकते, और कई बार अंदर से मानने को भी दिल नहीं करता। फिर भी काम करो। ऐसे में करें तो करें क्या, जाएं तो जाएं कहां वाले हालात बन जाते हैं। अब ऐसा नहीं है हर बॉस ही परेशान करने वाला होता है। कई बॉस मस्तमौला और आपको काम को लेकर आजादी भी देते हैं। और कई ऐसे होते हैं जो खुद कुछ नहीं करते बल्कि अपना काम आप पर ही थोप देते हैं और अपने कर्मचारी से ही सारा काम करवाते हैं। ऐसे लोगों के लिए एक फनी वीडियो सामने आया है। ऐसा वीडियो कि आप भी इससे तुरंत रिलेट कर पाओगे।
पानी से बचने के लिए फट्टा बिछाने के लिए कहता है

इसका वीडियो सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स जोकि दिखने में दूसरे शख्स का बॉस लगता है। वो अपने कर्मचारी को फट्टा बिछाने के लिए कहता है, वो फट्टा बिछाता है, ताकि पानी से वो बच पाए। इसके बाद जो होता है वो बड़ा ही फनी होता है।
आप अपने आप ही देख लीजिए
गिर जाते हैं साहिब

जी हां, वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही बंदे का बॉस उस फट्टे पर पैर रखता है और वो गिर जाता है। वो जिस पानी से बचना चाहता था, वो उसी पर गिर जाता है। लोगों ने जब वीडियो देखा तो उन्हें बड़ी ही हंसी आई। कहीं कुछ लोगों ने लिखा कि इसलिए कहते हैं कि अपना काम खुद करना चाहिए और कभी अपने से नीचे काम कर रहे इंसान को परेशान नहीं करना चाहिए। उसे मान-सम्मान देना चाहिए। आपका क्या कहना है इस वीडियो को लेकर?

