उत्तराखण्ड
जरूरी खबर: 18 नहीं 19 को रहेगा जन्माष्टमी का सार्वजनिक अवकाश, स्कूल कल खुले रहेंगे
हल्द्वानी । उत्तराखंड में जन्माष्टमी का सार्वजनिक अवकाश 19 अगस्त को रहेगा शासन से इस संबंध में बुधवार देर शाम शासनादेश जारी कर दिया गया है। सचिव विनोद कुमार सुमन की ओर से जारी शासनादेश मैं कहा गया है कि जन्माष्टमी का त्यौहार 19 अगस्त को मनाए जाने की सूचना प्राप्त हुई है लिहाजा प्रदेश में जन्माष्टमी का सार्वजनिक अवकाश अब 18 अगस्त के स्थान पर 19 अगस्त को होगा। इसी आदेश के क्रम में जिला शिक्षा अधिकारी की ओर से भी आदेश जारी किया गया है जिसके तहत स्कूलों में अवकाश 18 अगस्त के स्थान पर अब 19 अगस्त को होगा। लिहाजा अब कल्याणी गुरुवार को प्रदेश के सरकारी एवं प्राइवेट स्कूल खुलेंगे। बता दें कि तमाम निजी स्कूलों ने जन्माष्टमी का अवकाश 18 अगस्त को घोषित कर दिया था मगर बुधवार शाम शासनादेश और जिला शिक्षा अधिकारी के आदेशों के अनुपालन में निजी स्कूलों ने अट्ठारह के स्थान पर अब 19 अगस्त को अवकाश की घोषणा की है इस लिहाज से कल यानी गुरुवार को निजी स्कूल खुले रहेंगे।



