Connect with us

उत्तराखण्ड

ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता से 50 लाख की रंगदारी मांगी, जान से मारने की धमकी

खबर शेयर करें -

काशीपुर। ऊधमसिंहनगर के काशीपुर में ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता को किसी ने डाक से पत्र भेजकर 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है। रंगदारी न देने पर परिवार को जान से मारने की धमकी दी है। ईई की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दी तहरीर में ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता अजीत कुमार यादव ने बताया कि 05 जनवरी को उनके कार्यालय की डाक में एक रजिस्ट्री प्राप्त हुई। इसमें किसी व्यक्ति ने उनसे 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है। साथ ही रंगदारी न देने पर परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई है। तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया हैं। यह वास्तव में धमकी है अथवा किसी की शरारत, पुलिस सभी पहलुओं को देखते हुए मामले की जांच में जुटी है। मामले को लेकर अधिशासी अभियंता के परिवार में दहशत है।

अभय सिंह, एएसपी, काशीपुर का कहना है कि ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता को रजिस्टर्ड डाक से धमकी भरा पत्र मिला है। केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। यह किसी की शरारत भी हो सकती है।

Continue Reading

संपादक - कस्तूरी न्यूज़

More in उत्तराखण्ड

Advertisiment

Recent Posts

Facebook

Trending Posts

You cannot copy content of this page