हल्द्वानी
हल्द्वानी में अचानक हाई वोल्टेज आने से फुंके इलेक्ट्रानिक उपकरण
हल्द्वानी : गर्मी में कभी बिजली कटौती मुसीबत बनती है, कभी लो वोल्टेज। जज फार्म स्थित रौतेला कालोनी में अक्सर लो वोल्टेज रहती है। मंगलवार रात अचानक हाई वोल्टेज आने से कई घरों के बिजली चालित उपकरण फुंक गए। इनवर्टर, पावर कंट्रोल बोर्ड, फ्रीज, कंट्रोलर सर्वर जैसे उपकरण फुंकने से आर्थिक नुकसान हुआ है।
रौतेला कालोनी निवासी विकास जोशी व पीयूष डालाकोटी ने बताया कि क्षेत्र में वर्षों पहले 100 किलोवाट क्षमता का ट्रांसफार्मर लगा है। क्षेत्र में बिजली का लोड दो से ढ़ाई गुना बढ़ गया है। इसकी वजह से क्षेत्र में अक्सर लो वोल्टेज रहती है। रात में अचानक हाई वोल्टेज आने से इलेक्ट्रानिक उपकरण फुंक गए। विकास जोशी ने बताया कि उनके घर का पावर कंट्रोल बोर्ड पुरी तक जल गया। फ्रीज भी काम नहीं कर रहा है।
पीसीबी के आग पकडऩे की वजह से कोई हादसा हो सकता है। घर के पर्दों में आग लगने से बच गई। उन्होंने बाहर से पावर सप्लाई बंद कर पड़ोसियों को बुलाया। पीयूष डालाकोटी ने बतया कि उनके घर के बल्ब, किरायेदार का इनवर्टर फुंक गया है। कालोनी में कई अन्य लोगों के यहां भी नुकसान हुआ है। अधिशासी अभियंता से शिकायत कर नुकसान की क्षतिपूर्ति दिलाने की मांग की है।
ईई डीडी पांगती ने बताया कि शुरुआती जांच में ट्रांसफार्मर का फ्यूज उड़ा होना व न्यूट्रल ब्रेक होना पाया गया। संभावना है फेज-फेज पावर सप्लाई जाने से हाई वोल्टेज हुई हो। मामले की जांच के निर्देश दिए गए हैं।
गर्मी बढ़ते ही रोस्टिंग शुरू
मंगलवार से मौसम में बदलाव आया है। दिन में चटक धूप निकलने से तापमान में वृद्धि हुई है। इसी बीच ऊर्जा निगम ने बिजली कटौती शुरू कर दी है। ग्रामीण इलाकों में पूर्वाह्न 11:15 बजे से दोपहर 12:20 बजे तक रोस्टिंग रही। दोपहरी में बिजली गायब होने से लोगों को गर्मी झेलनी पड़ी।
लो वोल्टेज से नहीं चल पा रहे नलकूप
लो वोल्टेज की वजह से कई इलाकों में नलकूप नहीं चल पा रहे। गौजालाली में चार नलकूपों से पानी नहीं मिल पा रहा। पार्षद मनोज मठपाल का कहना है कि चौधरी कालोनी, भरत कालोनी, ज्योति कालोनी आदि इलाकों में पेयजल संकट बना हुआ है। लो वोल्टेज से परेशानी इंदिरानगर के लोग पार्षद रईस वारसी गुड्डू के नेतृत्व में मंगलवार को एसडीओ से मिले थे।

