others
तपती गर्मी में विद्युत कर्मी कर रहे लोगों को राहत दिलाने का काम, बाधित नहीं होने देंगे विद्युत सप्लाई
हल्द्वानी। बिजली विभाग के कर्मचारी इन दिनों तपती गर्मी के बीच लोगों को सुविधा प्रदान करने के लिए विद्युत सप्लाई के काम करने में जी जान से जुड़े हुए हैं। कहीं बिजली का तार टूटे या ट्रांसफार्मर में कोई दिक्कत हो या फिर कहीं भी किसी भी प्रकार का शटडाउन हो विद्युत कर्मी अपने काम को पूरी सक्रियता से अंजाम दे रहे हैं।
शुक्रवार को उजाला अस्पताल कुसुमखेड़ा के पास अचानक से बिजली चली गई। ऐसे में बिजली कर्मचारी योगेश पांडे ने तत्काल ही एक्शन लेते हुए लाइन ठीक कर विद्युत व्यवस्था सुचारू कराई। सहायक अभियंता पंकज पेंट का कहना है कि उनके क्षेत्र में किसी भी प्रकार के बिजली संकट के लिए लोग उनसे किसी भी समय संपर्क कर सकते हैं। लोगों को हर वक्त बिजली मुहैया कराना विभागीय जिम्मेदारी है।

