others
हल्द्वानी: लालडांठ में कांग्रेस मेयर प्रत्याशी ललित जोशी के चुनावी कार्यालय का हुआ शुभारंभ
हल्द्वानी। आज लालडाठ चौराहे पर कांग्रेस मेयर प्रत्याशी ललित जोशी के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन हनुमान चालीसा पाठ के साथ विधिवत रूप से किया। गया।
विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि हनुमान चालीसा के सामूहिक पाठ से सकारात्मक ऊर्जा और जनसेवा के संकल्प को और अधिक मजबूती मिली। हम सभी का यही प्रयास रहेगा कि ललित जोशी जी के नेतृत्व में क्षेत्र के विकास और जनकल्याण के कार्यों को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया जाए। बालाजी महाराज जी और आप सभी का आशीर्वाद और सहयोग इस मिशन को सफल बनाएगा।
इस अवसर पर मनोज खुल्बे ने अपने साथियों सहित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) छोड़कर कांग्रेस पार्टी की जनकल्याणकारी नीतियों को अपनाते हुए कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।
इस दौरान मा.नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविन्द सिंह कुंजवाल, जिला कांग्रेस अध्यक्ष राहुल छिमवाल, कांग्रेस महानगर अध्यक्ष गोविन्द सिंह बिष्ट, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष हेमंत बगड़वाल, कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया, खजान पांडे, सतीश नैनवाल, भोला दत्त भट्ट, हेम पांडे, संजय सिंह बिष्ट, हिमांशु जोशी, कैलाश शाह, दीपक शाह सहित समस्त सम्मानित कांग्रेसजन मौजूद रहे।