others
महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने पर जोर, सरस आजीविका मेला का आठवां दिन महिला दिवस को समर्पित
हल्द्वानी। हल्द्वानी एमबी इंटर कॉलेज मैदान में आयोजित दस दिवसीय सरस आजीविका मेले के 8वें दिन शनिवार को महिला सशक्तिकरण एंव बाल विकास विभाग द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बिभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर दिवस को धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान रंगारंग कार्यक्रमों के साथ महिला जागरूकता के कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।
अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सरस मेले में बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ, महिला सुरक्षा, महिला सशक्तिकरण, महिलाओं को किसी तरह आत्मनिर्भर बनाया जाए आदि थीम पर जोर देते हुए रंगा-रंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने महिलाओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि महिलाएं हर क्षेत्र में बढ़ चढकर हिस्सा ले रही हैं, सरकार द्वारा महिलाओं को आर्त्मनिर्भर बनाने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे है। सरस मेले में भी स्वंय सहायता समूह की महिलाओं द्वारा स्टॉल लगाए गए हैं। मेले में देश के विभिन्न राज्यों समेत उत्तराखण्ड के हर जिले की महिलाएं स्टॉल लगाकर अच्छी आजिविका प्राप्त कर रही है। सरकार महिलाओं की सुरक्षा को लेकर भी गम्भीर है। उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा भी महिला सुरक्षा को लेकर लगातार संवेदनशील इलाकों में स्ट्रीट लाइट, सीसी टीवी कैमरा लगाए जाने के साथ ही इन स्थानों में पुलिस कर्मियों की तैनाती भी की जा रही है।
कार्यशाला में समाज कल्याण विभाग द्वारा जनपद में विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन,तिलू रौतेली पेंशन, बौना पेंशन, दिव्यांग पेंशन आदि की जानकारी दी गई। साथ ही समाज कल्याण विभाग द्वारा नाटक के माध्यम से कैसे नशे से बचा जा सके इसकी जानकारी भी दी। कार्यशाला में जिला कार्यक्रम अधिकारी अनुलेखा बिष्ट ने बताया कि महिला हर क्षेत्र में अग्रसर है। उन्हें अपने जीवन में सही शिक्षा और अवसर मिलने की देर है। वर्तमान में घर परिवार संभालने की जिम्मेदारी हो, या फिर समाज और देश संभालने की, महिलाएं सभी जिम्मेदारियों को बेहतर ढंग से निभाती हैं। उन्होंने कहा कि पहले बेटी को बचाएंगे, और तभी तो बेटियों को पढ़ाएंगे, और उन्हें अपने जीवन में आगे बढ़ने का मौका दे पाएंगे। लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा देना है क्योंकि शिक्षा के माध्यम से महिलाएं अपने जीवन में आगे बढ़ सकती हैं। अपने आपको सामाजिक और आर्थिक रूप से मजबूत बना सकती हैं।
कार्यशाला में जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी गोस्वामी, जिला प्रोवेशन अधिकारी वर्षा, जिला कार्यक्रम अधिकारी अनुलेखा बिष्ट, सहायक बाल परियोजना अधिकारी शिल्पी जोशी, सीओ लालकुऑ दीपशिखा अग्रवाल समेत कई लोग मौजूद रहे।

