अंतरराष्ट्रीय
भूकंप से डोली अफगानिस्तान की धरती, 280 लोगों की मौत, भारत-पाकिस्तान में भी महसूस हुए झटके
भूकंप ने अफगानिस्तान में तबाही का मंजर पैदा कर दिया है। देश की धरती बुधवार को भूकंप के झटकों से हिल गई। 6.1 तीव्रता का भूकंप आया। आपदा प्रबंधन अधिकारियों के मुताबिक, भूकंप के कारण देश में कम से कम 250 लोगों की मौत हुई है। यह आंकड़ा और भी बढ़ सकता है। इसके अलावा करीब 150 लोगों के घायल होने की सूचना है। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक, भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के खोस्त शहर से करीब 44 किलोमीटर दूर था और 51 किलोमीटर की गहराई में था। ये भूकंप इतना तेज था कि पड़ोसी देश पाकिस्तान के लाहौर, मुल्तान, क्वेटा में भी लोगों को झटके महसूस हुए। इसके अलावा भारत में भी झटके महसूस किए जाने की खबर है।