Weather
रेड अलर्ट के चलते कल बुधवार को प्रदेश के इस जिले में बंद रहेंगे स्कूल
भारी बारिश की चेतावनी मौसम विज्ञान विभाग ने कल प्रदेश के तमाम हिस्सों के लिए जारी की है। कुमाऊं के जिलों में भी कल भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। खासकर नैनीताल जिले में भारी बारिश के चलते कल मौसम विज्ञान विभाग में रेड अलर्ट घोषित कर दिया है। मौसम विज्ञान विभाग के रेड अलर्ट के चलते ही जिला प्रशासन ने कल बुधवार को जिले के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है।
जिला प्रशासन की ओर से समस्त स्कूलों में अवकाश का आदेश जारी कर दिया गया है. आदेश के मुताबिक कल बुधवार को जिले के कक्षा 1 से लेकर 12 तक के समस्त शासकीय शासकीय विद्यालय बंद रहेंगे। जिलाधिकारी ने अपने आदेश में कहा है कि विद्यालय बंदी का आदेश उल्लंघन की स्थिति में कठोर कार्रवाई की जाएगी।