others
अवकाश : भारी बारिश के अलर्ट के चलते इस जिले के स्कूल कल बुधवार को रहेंगे बंद

बरसात की चेतावनी के चलते कल बुधवार को उधम सिंह नगर जिले के स्कूल बंद रहेंगे।
उधम सिंह नगर (उत्तराखंड) —
बरसात के चलते ऊधम सिंह नगर जिले के सभी स्कूल कल बंद
ऊधम सिंह नगर।जिले में लगातार हो रही बारिश और मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी को देखते हुए जिला प्रशासन ने एहतियातन कल जिले के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। यह आदेश सरकारी, सहायता प्राप्त एवं निजी स्कूलों पर समान रूप से लागू रहेगा।प्रशासन की ओर से बताया गया कि भारी बारिश के कारण जलभराव, फिसलन और आवागमन में दिक्कत की आशंका बनी हुई है। बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यह निर्णय लिया गया है।मौसम विभाग के अनुसार जिले में आगामी 24 घंटे के दौरान तेज बारिश के साथ गरज-चमक की संभावना बनी हुई है। ऐसे में स्कूल खुलने की स्थिति में विद्यार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।जिला प्रशासन ने अभिभावकों से अपील की है कि वे बच्चों को घर में ही सुरक्षित रखें और मौसम व प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें। अगला आदेश मौसम की स्थिति के अनुसार जारी किया जाएगा।
भारी बरसात की चेतावनी के कारण जिला प्रशासन ने कल (तारीख WEATHER के अनुसार) कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूलों एवं आंगनवाड़ी केंद्रों को बंद रखने का आदेश दिया है। यह निर्णय मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट और बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर लिया गया है। �📌 मुख्य बातें:प्रशासन ने भारी वर्षा की संभावना को देखते हुए अवकाश घोषित किया है। �आदेश में यह स्पष्ट किया गया है कि सभी सरकारी, निजी और सहायता प्राप्त शैक्षणिक संस्थाएँ बंद रहेंगी। �यह निर्णय बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और संभावित जोखिमों — जैसे कि जलजमाव, टूटी सड़कों या ट्रैफिक असुविधा — से बचाव के लिए किया गया है। �उत्तराखंड में कई जिलों में खराब मौसम के कारण पहले भी स्कूलों में छुट्टी घोषित की जा चुकी है। �📍 क्या है वजह?मौसम विभाग और जिला प्रशासन ने भारी बारिश तथा संभावित तूफानी गतिविधियों के चलते यह फैसला लिया है ताकि बच्चों और स्कूल स्टाफ़ के लिए खतरे को कम किया जा सके।





