क्राइम
साली से दोस्ती, खुन्नस में जीजा ने युवक के पेट में उतार दी दो गोलियां, गिरफ्तार
रुद्रपुर। थाना ट्रांजिट कैंप इलाके में हुए विशाल गोलीकांड प्रकरण की आखिरकार पुलिस ने गुत्थी सुलझा ली है। पुलिस ने गोली कांड के मुख्य आरोपी सहित तीन को गिरफ्तार कर गोली कांड में प्रयुक्त कंट्री मेड पिस्टल बरामद कर ली है और आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है। साली से दोस्ती ही गोलीकांड की मुख्य वजह रही।
शुक्रवार को खुलासा करते हुए एसपी क्राइम चंद्रशेखर घोडके और थाना प्रभारी ट्रांजिट कैंप भारत सिंह ने बताया कि 20 जुलाई की रात्रि पुलिस को सूचना मिली थी कि वार्ड-सात स्थित आजाद नगर श्मशान घाट रोड स्थित एक कमरे में लहुलुहान हालत में युवक पड़ा हुआ है। पुलिस ने मौका मुआयना किया तो पता चला कि युवक के पेट में दो गोली लगी हुई है। आनन-फानन में घायल को जिला अस्पताल से हल्द्वानी और वहां से बरेली रेफर कर दिया था। पुलिस ने 23 जुलाई को घायल के पिता प्रताप पाल की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर खुलासे के प्रयास शुरू कर दिए।तफ्तीश में पता चला कि मूलरूप से शरीफ नगर इटव्वा देवरनिया बरेली व हाल निवासी आजाद नगर ट्रांजिट कैंप का रहने वाला अरविंद कुमार 26 वर्षीय विशाल को बुलाकर ले गया था और गोली मारकर घायल कर दिया। जांच में दो युवक के नाम भी सामने आए।
गुरुवार की शाम को सूचना मिली कि गोलीकांड के तीनों आरोपी शिव नगर इलाके में घूम रहे हैं। जिस पर पुलिस ने घेराबंदी कर गोलीकांड के मुख्य आरोपी अरविंद पाल, गांधी नगर थाना शाही बरेली निवासी प्रकाश सागर और वार्ड-सात आजादनगर निवासी गौरव कश्यप को गिरफ्तार कर लिया और उनकी निशानदेही पर कंट्री मेड पिस्टल भी बरामद की। पूछताछ में पता चला कि अरविंद की साली से विशाल की दोस्ती थी। यही दोस्ती गोलीकांड की वजह बनी। पुलिस ने तीनों आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।