Connect with us

उत्तराखण्ड

वाहन खाई में गिरा, दो लोगों की मौके पर ही मौत

खबर शेयर करें -

देहरादून। उत्तराखंड के देहरादून जिले में चकराता- टिकरधार के पास वाहन के खाई में गिरने से वाहन दो लोगों की मौत हो गई। एसडीआरएफ ने खाई से शव निकाल कर पुलिस के हवाले कर दिए हैं।

पुलिस के मुताबिक आज 08 दिसम्बर को तहसीलदार चकराता द्वारा एसडीआरएफ को सूचित किया गया टिकरधार के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। जिसमे त्वरित रेस्क्यू हेतु एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम की आवश्यकता है।इस सूचना पर पोस्ट डाकपत्थर में व्यवस्थापित एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम अपर उप निरीक्षक सुरेश तोमर के नेतृत्व में मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना हुई।

घटनास्थल पर पहुंचकर टीम द्वारा देखा गया कि एक वाहन एचपी 08 ए 1427 अनियंत्रित होकर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। टीम द्वारा बिना वक़्त गवाये तुरन्त रोप के माध्यम से दुर्घटनाग्रस्त वाहन तक पहुंच बनाई । वाहन में 02 लोग सवार थे जिनकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी थी।एसडीआरएफ टीम द्वारा दोनों व्यक्ति के शवों को बरामद कर बॉडी बैग के माध्यम से मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर जिला पुलिस के सुपर्द किया। शवों की शिनाख्त हेतु जिला पुलिस द्वारा अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

Continue Reading

संपादक - कस्तूरी न्यूज़

More in उत्तराखण्ड

Advertisiment

Recent Posts

Facebook

Trending Posts

You cannot copy content of this page