Connect with us

others

डॉ. तितियाल प्राचार्य मेडिकल कॉलेज रुद्रपुर… 7 वरिष्ठ चिकित्सकों को प्राचार्य पद पर प्रमोट किया, यह बने यहां के प्राचार्य

खबर शेयर करें -

देहरादून। उत्तराखंड शासन ने राजकीय मेडिकल कॉलेज में कार्य कर रहे 7 वरिष्ठ चिकित्सकों को प्राचार्य पद पर पदोन्नति दे दी है।

डॉ० अरुण जोशी हल्द्वानी, डॉ० अजय आर्या देहरादून, डॉ० गीता जैन श्रीनगर, डॉ० चन्द्र प्रकाश अल्मोड़ा, डॉ० चन्द्र मोहन सिंह रावत हरिदार, डॉ० गोविन्द सिंह तितियाल रुद्रपुर, डॉ० अरविन्द कुमार सिंह पिथौरागढ़

MHME-S-A/A6/3/2024-XXVIII-S-Medical Halth and Medical Education Department1/322430Issued (निर्गत) 13,00 12035 Section Officer (अनुभाग अधिकारी) 2उत्तराखण्ड शासनचिकित्सा शिक्षा अनुभाग-5संख्या-322430/XXVIII(5)/2025(E-75859)देहरादूनः दिनांकः 13 अगस्त, 2025प्रोन्नति-विज्ञप्तिमुख्य सचिव, उत्तराखण्ड शासन की अध्यक्षता में गठित विभागीय चयन समिति की दि० 23 जुलाई, 2025 को सम्पन्न बैठक में की गयी संस्तुति के आलोक में उत्तराखण्ड चिकित्सा शिक्षा विभागान्तर्गत सभी राजकीय मेडिकल कॉलेज (हल्द्वानी, देहरादून, श्रीनगर, अल्मोड़ा, हरिद्वार, रूद्रपुर एवम् पिथौरागढ़) के कुल रिक्त 07 प्राचार्य के पदों पर निम्नांकित अर्ह प्रोफेसर / विभागाध्यक्ष को प्राचार्य के नियमित पद पर वेतनमान ₹1,44,200-2,18,200/- (लेवल-14) में एतद्वारा पदोन्नति प्रदान की जाती है -क्र०सं०1.2.3.4.5.6.7.पदोन्नत प्राचार्य का नामडॉ० अरुण जोशी हल्द्वानी, डॉ० अजय आर्या देहरादून, डॉ० गीता जैन श्रीनगर, डॉ० चन्द्र प्रकाश अल्मोड़ा, डॉ० चन्द्र मोहन सिंह रावत हरिदार, डॉ० गोविन्द सिंह तितियाल रुद्रपुर, डॉ० अरविन्द कुमार सिंह पिथौरागढ़ 2-चिकित्सा शिक्षा सेवा नियमावली, 2014 के भाग-06 नियम-20 के अधीन उपरोक्त पदोन्नत प्राचार्य 02 वर्ष की परिवीक्षा की अवधि में रहेंगे।3-पदोन्नत प्राचार्य की तैनाती पदस्थापना (नवीन तैनाती) हेतु आदेश पृथक से निर्गत किये जायेंगें।4-उत्तराखण्ड चिकित्सा शिक्षा विभागान्तर्गत सभी राजकीय मेडिकल कॉलेज (हल्द्वानी, देहरादून, श्रीनगर, अल्मोड़ा, हरिद्वार, रूद्रपुर एवम् पिथौरागढ़) के प्राचार्य के नियमित पदों पर पदोन्नति एवम् पदस्थापना सम्बन्धी आदेश (ई आफिस नं0-1/322074/2025) जो बिना मैन्युअल पत्र संख्या एवम् दिनांक के हैं किन्तु सचिव, चिकित्सा स्वास्थय एवम चिकित्सा शिक्षा, उत्तराखण्ड शासन के डिजिटल हस्ताक्षर सहित प्रचारित हो रहा है. त्रुटिपूर्ण है, को निरस्त समझा जाय।Digitally signed by Rajan Rajesh Kumar Date: 13-08-2025 17:42:18 (डॉ० आर राजेश कुमार) सचिव1File No. MHME-S-A/A6/3/2024-XXVIII-S-Medical Health and Medical Education Department (Computer No. 75859) Generated from eGffice by PRABHA RANA, RO-PR, REVIEW OFFICER, Medical Health and Medical Education Department on 13/08/2024 05:11 pm

Continue Reading

संपादक - कस्तूरी न्यूज़

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in others

Recent Posts

Facebook

Trending Posts

You cannot copy content of this page