others
प.नारायण दत्त तिवारी की प्रतिमा का मंडी परिषद हल्द्वानी में अनावरण डॉ. अनिल डब्बू ने किया अनावरण, जनप्रतिनिधियों और नागरिकों ने दी श्रद्धांजलि
हल्द्वानी, 18 अक्टूबर। मंडी परिषद हल्द्वानी परिसर में शनिवार को एक विशेष समारोह में उत्तराखंड एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री पंडित नारायण दत्त तिवारी की प्रतिमा का अनावरण किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंडी परिषद के अध्यक्ष डॉ. अनिल डब्बू रहे, जिन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना के साथ प्रतिमा का अनावरण किया।इस अवसर पर डॉ. डब्बू ने कहा कि पंडित नारायण दत्त तिवारी न केवल एक कुशल प्रशासक थे, बल्कि उन्होंने उत्तराखंड के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने कहा, “तिवारी जी की दूरदृष्टि, विकास के प्रति समर्पण और जनकल्याणकारी नीतियां आज भी हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। यह प्रतिमा हमें उनके सिद्धांतों और सेवाभाव की याद दिलाती रहेगी।”


कार्यक्रम में हल्द्वानी के महापौर गजराज सिंह बिष्ट, आलम सिंह नगदली, ध्रुव रौतेला,, चतुर सिंह बोरा, हेम बोरा समेत विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक और व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधियों सहित बड़ी संख्या में आम नागरिकों ने भाग लिया। वक्ताओं ने तिवारी जी के राजनीतिक जीवन, प्रशासनिक दक्षता और जनता के प्रति उनके समर्पण को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

