नैनीताल
नैनीताल में खूंखार हो रहे कुत्ते, हाई कोर्ट के आदेश पर चलेगा बधियाकरण व वैक्सीनेशन अभियान
नैनीताल: शहर के मल्लीताल से अयारपाटा जाने वाले रास्तों व जंगलों के आसपास रहने वाले आवारा कुत्तों की प्रवृत्ति जंगली जानवरों वाली बन गई है। देहरादून की एचएसआइ संस्था की ओर से सर्वे कर पालिका कोक यह रिपोर्ट दी गई है।
अब हाई कोर्ट के नैनीताल में खूंखार कुत्तों के आतंक के मामले में जनहित याचिका पर दिए गए दिशा-निर्देशों के बाद पालिका खूंखार कुत्तों को पकड़ने व उनके लिए एबीसी सेंटर पोंड या डॉग सेंटर बनाएगी। पशु चिकित्सक के नेतृत्व में टीम इन कुत्तों का व्यवहार परिवर्तन कर फिर जहां से पकड़ कर लाई है, वहीं छोड़ेगी।
.jpg)
नैनीताल में रोजाना औसतन चार-पांच लोग आवारा कुत्तों व बंदरों के शिकार बनते हैं। हर माह बीडी पाण्डे अस्प्ताल में दो सौ से अधिक मामले आवारा आतंक के निशाने पर आए लोग पहुंचते हैं। एक पर्यटक की बच्ची तथा एक अन्य की आवारा आतंक से मौत तक हो चुकी है।
नगरपालिका की ओर से 60 लाख से अधिक लागत से मल्लीताल में एनीमल बर्थ सेंटर बनाया गया है, पालिका की ओर से ही आवारा कुत्तों का अभियान चलाकर बधियाकरण किया गया लेकिन आवारा कुत्तों की संख्या कम नहीं हो रही है।
अब तो आवारा कुत्तों ने अपने रहने के अघोषित तौर पर रहने व भोजन की तलाश में जाने के इलाके तक अघोषित तौर पर तय कर लिए हैं। आलम यह है कि इन घोषित क्षेत्र में यदि कोई दूसरे इलाके के कुत्ते आ गए तो वहां झुंड एक दूसरे पर टूट पड़ते हैं और राहगीरों का निकलना तक मुश्किल हो जाता है।
हाई कोर्ट के आदेश पर होगी खूंखार कुत्तों की पहचान
पालिका ईओ अशोक कुमार वर्मा के अनुसार हाई कोर्ट के आदेश के अनुपालन में शहर में खूंखार कुत्तों की पहचान की जाएगी। देहरादून की संस्था ने पहले भी नगर में सर्वे किया था। अयारापाटा क्षेत्र में आवारा कुत्तों के सर्वे में चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है।
मेट्रोपोल से अयारपाटा तक को जाने वाले पैदल रास्ते के आसपास के आवारा कुत्तों की प्रवृत्ति जंगली जानवरों की तरह हो गई है। यह कुत्ते जंगली गिलहरी व अन्य जानवरों का शिकार करते हैं। अब अयारापाटा क्षेत्र समेत अन्य स्थानों के खूंखार हो रहे कुत्तों को चिन्हित करने के लिए टीम तैयार की जाएगी।
टीम पहचान करने के साथ ही उनकाे मल्लीताल एबीसी सेंटर में तय सेल्टर में रखेगी और व्यवहार वॉच करेगी। टीम में पशुचिकित्सक शामिल होंगे। चिन्हीकरण, बधियाकरण व वैक्सीनेशन अभियान एक सप्ताह तक चलेगा। ईओ के अनुसार जल्द कार्रवाई शुरू की जा रही है।
इन इलाकों में है आवारा आतंक
तल्लीताल नेशनल होटल के पास, धर्मशाला, पुलिस थाने के बगल में, तल्लीताल डांठ, रिक्शा स्टेंड, माल रोड सूचना विभाग के पास, अनामिका होटल के पास, बीडी पाण्डे अस्पताल से सात नंबर जाने वाले रास्ते में, सात नंबर, कलेक्ट्रेट के पास, राजभवनन तिराहा, रैमजे अस्पताल गेट के सामने, बिड़ला रोड तिराहा, मल्लीताल एसबीआइ के आगे, मोहन को तिराहा, चार्टन लॉज, पोस्ट ऑफिस के पास, बड़ा बाजार, चीना बाबा मंदिर के पास व अन्य।

