others
चौखुटिया में डॉक्टर की नियुक्ति आदेश निरस्त, स्वास्थ्य विभाग की फजीहत
अल्मोड़ा।चौखुटिया में डॉक्टरों की कमी से जूझ रहे अस्पताल में हाल ही में नियुक्त किए गए बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. मनीष पंत का स्थानांतरण आदेश स्वास्थ्य विभाग ने निरस्त कर दिया है।

23 अक्टूबर को अल्मोड़ा स्वास्थ्य विभाग ने डॉ. पंत को चौखुटिया चिकित्सालय में स्थानांतरित किया था। यह नियुक्ति स्थानीय जनता के लंबे आंदोलन और विरोध प्रदर्शन के बाद हुई थी। लोगों की मांग थी कि क्षेत्र में बच्चों के इलाज के लिए स्थायी बाल रोग विशेषज्ञ की तैनाती की जाए।
लेकिन सिर्फ दो दिन बाद ही, यानी 25 अक्टूबर को विभाग ने अचानक यह स्थानांतरण आदेश निरस्त कर दिया। इस निर्णय ने स्थानीय लोगों में नाराजगी फैला दी है।लोगों का कहना है कि विभाग की कार्यप्रणाली समझ से परे है — पहले मांग पर डॉक्टर भेजे जाते हैं और दो दिन में ही आदेश वापस ले लिया जाता है।इस निर्णय से स्वास्थ्य विभाग की फजीहत हो गई है और चौखुटिया क्षेत्र के लोग अब फिर से डॉक्टर की तैनाती की मांग को लेकर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दे रहे हैं।





