others
अधिकारी योजनाओं को लोगों की भलाई के लिए धरातल में लाने में कोताही बरत गरीबों का हक मत छीनें, जिलाधिकारी का कड़क संदेश
- आम लोगों के लिए खुले हैं सरकार के द्वार अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि लोगों को मिल रहा है कितना लाभ
- सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत अफसरों के काफिले के साथ पहुंचे बाराकोट
लोहाघाट। जिलाधिकारी नवनीत पाण्डे ने कहा कि सरकार द्वारा लोगों की भलाई के लिए हर क्षेत्र में अपने द्वार खोले हुए हैं। जिला प्रशासन का बुनियादी लक्ष्य ग्रामीण जीवन की जटिलताओं को कम कर विकास के साथ लोगों के लिए रोज़गार जुटा कर उन्हें सम्मान पूर्वक जीवन यापन का अवसर देना है। विभिन्न विभागीय अधिकारियों से कहा कि सरकार ग्रामीणों के लिए सारी सुविधाएं जुटा रही है। यदि अधिकारी किसी चीज को गन्तव्य तक पहुंचाने में लापरवाही या बदनियती रखते हैं तो वह न केवल लोगों के साथ घोर अन्याय कर रहे हैं बल्कि वह गरीबों के हको को छिन्ने में मदद कर रहे हैं। ऐसा माना जा सकता हैं सरकार की योजनाओं को पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने के बाद उन्हें यह लगना चाहिए कि सरकार उनकी भलाई के लिए सोच रही हैं।
जिलाधिकारी सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों एवं अधिकारीयों के बीच हो रहे संवाद में बोल रहे थे। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि इन कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य लोगों की समस्याओं का स्थानीय स्तर पर निराकरण कर उनकी जिला मुख्यालय की दौड़ को समाप्त कर उनका धन व समय बचाना है। संवाद में जो भी समस्याएं सामने आती हैं उनका त्वरित समाधान करें। जहां कहीं अड़चनें आती है तो वे उन बातों को उनके संज्ञान में लाए।
जन संवाद कार्यक्रम में लोगो ने घटकु मंदिर से पटयूडां तक सड़क निर्माण न होने बाराकोट लिफ्ट पेयजल योजना को अधूरा छोड़ने बाराकोट बाजार में पार्किंग, गेस्ट हाउस का निर्माण समेत कई समस्याएं उठाई। उनका यह भी कहना था कि बाराकोट ब्लाक मुख्यालय में लोगो को बुनियादी सुविधाएं देने के लिए ग्राम पंचायत के पास कोई साधना व संसाधन नहीं है। जिलाधिकारी ने वार्ता के दौरान हस्तक्षेप करते हुए जन समस्याओं के निस्तारण के लिए समय सीमा निर्धारित की तथा रूके हुए कार्यों में तेजी लाने का भी निर्देश दिया। ग्रामीणों की शिकायत थी कि राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण के कारण उनके कई पेयजल श्रोत विलुप्त हो गए हैं। जिसे जिलाधिकारी ने गंभीरता से लेते हुए एनएच के अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। विसराडीं से आली सड़क का डामरीकरण, बाराकोट में गोशाला का निर्माण, कालाकोट में सड़क निर्माण से भवन को पहुंच रही क्षति को देखते हुए वहां दीवार का निर्माण करने की मांग की गई। जन संवाद कार्यक्रम में रमेश जोशी, ललिता देवी, राजेश अधिकारी, सुनील वर्मा, नवीन, नंदा बल्लभ बगौली, कमल कालाकोटी आदि तमाम लोगों ने चर्चा में भाग लिया।
जिलाधिकारी ने कहा 19 से 24 दिसंबर तक प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम के तहत सरकार जनता के द्वार जाएगी। 20 दिसंबर को गोरल चौड मैदान में पूर्व सैनिको समेत आम लोगों की समस्या को सुना जाएगा। उन्होंने पुराने कमजोर हो चुके स्कूल भवनों की सूची उन्हें उपलब्ध कराए। सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों को दूर करने के लिए अधिकारी शिकायत कर्ता से फोन पर संपर्क कर उनकी समस्याओं का निदान करें।
इस अवसर पर सीडीओ संजय कुमार, एसडीएम रिंकू बिष्ट, सीओ वंदना वर्मा, डीडीओ डीएस दिगारी, वीडीओ रमेश जोशी आदि तमाम अधिकारी व नागरिक मौजूद थे।